अवैध बालू खनन: सैयां भये कोतवाल अब डर काहे को

Uncategorized

शमशाबाद (फर्रुखाबाद): थाना शमशाबाद क्षेत्र में स्थित ढाईघाट से खुलेआम बालू खनन किया जा रहा है। इतना ही नहीं बालू खनन करके ले जाने वाले ट्रैक्टर ट्राली शमशाबाद थाना के सामने से ही रोजाना गुजरते हैं लेकिन पुलिस इन्हें रोकने में नाकाम सी लग रही है। वहीं सपा की सरकार बनने के बाद सपाइयों ने भी शायद यही सोच रखा है सइयां भये कोतवाल हमैं डर काहे को।

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर ऐसा माना जा रहा था कि अब प्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराध कम होगा। लेकिन सरकार बनने के दो माह गुजर गये लेकिन अभी तक तो इन दो माह में अपराध बढ़ा है, घटा नहीं। पूरे जनपद में बालू का अवैध खनन बखूबी जारी है। कहीं पुलिस की सहगिर्द है तो कहीं दबंगों व छुटभैया नेताओं की ठेकेदारी। ऐसे ही एक बालू खनन का अड्डा बना ढाई घाट पर पुलिस की मिलीभगत से बालू का खनन किया जा रहा है।

हद तो तब पार हो जाती है जब ढाईघाट से अवैध बालू खनन करके लाने वाले ट्रैक्टर शमशाबाद थाने के सामने से गुजरते हैं। उस समय शमशाबाद थाना पुलिस अपनी आंखों पर टीन का चश्मा चढ़ा लेती है और उसे कुछ नहीं दिखता। वहीं सपा सरकार बनने के बाद लोगों ने भी कुछ यही सोच रखा है कि ‘सैयां भये कोतवाल अब डर काहे को’ और धड़ल्ले से बालू खनन किया जा रहा है।