गणेश विसर्जन में आये इंजीनियर सहित तीन युवक गंगा में नहाते समय लापता

Uncategorized

FARRUKHABAD : गणेश महोत्सव के अंतिम दिन गणेश चतुर्दशी पर घटियाघाट गंगा तट पर श्रद्धालुओं का भारी सैलाब नजर आ रहा था। इस दौरान गणेश विसर्जन यात्रा में शामिल होने आये इंजीनियर सहित तीन युवक गंगा में स्नान करते समय बह गये। एक को सकुशल निकाल लिया गया। काफी देर बाद पुलिस घटना को लेकर सक्रिय हुई। देर रात तक पुलिस युवको की तलाश में गोताखोरों के साथ जुटी रही.room singh - jameel pradhan naval

पड़ोसी जनपद मैनपुरी के कस्बा बेबर कोटा रोड निवासी कुछ लोग गणेश प्रतिमा का विसर्जन करने शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट तट पर आये थे। गणेश प्रतिमा विसर्जन करने के बाद जब श्रद्धालु गंगा में स्नान करने लगे उसी दौरान दो सगे भाइयों नवल शर्मा व कौशल पुत्रगण प्रकाश के अलावा गोविंद पुत्र मुन्नालाल व अमित  पुत्र ग्रीश निवासी कोटा रोड बेबर गंगा के पानी में डूबने लगे। बमुस्किल कौशल शर्मा को बचाया जा सका। लेकिन तीन का कहीं पता नहीं चला। यात्रा में आये श्रद्धालुओं का आरोप है कि मौके पर मौजूद अमृतपुर क्षेत्राधिकारी विजय बहादुर सिंह को घटना के सम्बंध में जानकारी दी गयी थी। लेकिन उन्होंने घटना को फर्जी बता दिया। परिजनों का दबाव बढ़ता देख पुलिस शव की खोजवीन में जुट गयी है।

[bannergarden id=”8″]

नवल फरीदाबाद में जेसीबी का इंजीनियर है। वहीं गोविंद व अमित ठेली लगाने का काम करते है। नवल बीते दिन ही फरीदाबाद से अपने घर पर आया था। मौके पर शहर कोतवाल रूम सिंह यादव, मऊदरवाजा थानाध्यक्ष श्रीकांत के अलावा भारी फोर्स मौजूद है। घटना स्थल पर परिजनों के अलावा प्रधान जमील खां भी युवकों की तलाश करवाने में प्रयासरत रहे। देर रात तक तीनों के शवों को नहीं खोजा जा सका।

[bannergarden id=”11″]