गणेश विसर्जन शोभायात्रा में जमकर झूमे भक्त, जगह जगह प्रसाद वितरण

Uncategorized

KAMALGANJ (FARRUKHABAD) : कमालगंज कस्बे में बुधवार को भारी संख्या में महिला पुरुष भक्तों ने गणेश विसर्जन शोभायात्रा गिहार बस्ती स्थित मंदिर से निकालकर घटियाघाट पहुंचे जहां पर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस दौरान रास्ते भर भक्तों द्वारा जगह जगह प्रसाद वितरण किया गया।ganesh visarjan kamalganj 1 ganesh visarjan kamalganj 2 ganesh visarjan kamalganj 3

कमालगंज के गिहार बस्ती स्थित दीप केशरी मंदिर से शुरू हुई गणेश विसर्जन शोभा यात्रा में जहां एक तरफ ग्रामीण क्षेत्रों से आये पुरुष व बच्चों की भीड़ थी वहीं महिलाओं की हर वर्ष से अधिक महिला श्रद्धालुओं की संख्या दिखाई दी। इस दौरान अम्बेडकर नगर के निवासियों ने कमालगंज स्थित जेएनआई कार्यालय के सामने प्रसाद वितरण किया। जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

श्रद्धालु दीप केशरी मंदिर से गंगा तट घटियाघाट तक पैदल शोभायात्रा में पहुंचे। इस दौरान मुख्य रूप से रवी गुप्ता, गोपाल पालीवाल, संजय कमल, कृष्ण कुमार, राम जी, सभासद अम्बेडकर नगर आदि के अलावा हजारों की संख्या में भक्त मौजूद रहे। शोभायात्रा के दौरान पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र कुमार, एसडीएम राकेश कुमार, जहानगंज एसओ राघवन कुमार, कमालगंज पुलिस, पीएसी, महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा आदि के अलावा भारी पुलिस फोर्स तैनात रहा।

[bannergarden id=”8″]

[bannergarden id=”11″]kamalganj jni news office