आकाशीय बिजली गिरने से किसान की मौत

Uncategorized

FARRUKHABAD : बीती रात हुई हल्की बारिश व तेज घुमड़ते बादलों के बीच कड़की बिजली की चपेट में आकर  थाना नबावगंज क्षेत्र के ग्राम रायपुर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी। सुबह किसान का शव शीशम के पेड़ के नीचे मृत अवस्था में मिला तो परिजनों को सूचना दी गयी।

रायपुर निवासी शीशराम पुत्र मनकू बाल्मीक आवंटन को जमीन मिली थी। रायपुर के किनारे ही रोड पर स्थित खेत में फावड़े से सफाई करने गये थे। इसी बीच बारिश होने लगी। तभी शाम के समय अचानक हल्की बारिश व घने बादल आ गये। बारिश में शीशराम शीशम के पेड़ के नीचे बैठ गये। जिससे बिजली कड़की और मौके पर ही शीशराम की मौत हो गयी। सुबह जब उधर से लोग गुजरे तो उन्होंने शीशराम को पड़ा देखा और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर घटना स्थल पर लेखपाल बालकराम पहुंच गये।
aag[bannergarden id=”8″]

घर में आग लगने से ग्रामीण झुलसा, गाय जिंदा जली

शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम उसमान नगला में एक गरीब की झोपड़ी में भीषण आग लगने से झोपड़ी के पास बंधी उसकी गाय जिंदा ही जल गयी। जिसे बचाने के चक्कर में ग्रामीण बुरी तरह झुलस गया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने से पहले ही ग्रामीणों ने आग बुझा ली।

गांव के ही बांकेलाल वर्मा की झोपड़ी में उस समय भीषण आग ने अपने आगोश में ले लिया जब उसकी पत्नी गैस पर खाना बना रही हो। अचानक गैस लीकेज होने से छप्पर मं आग लग गयी। देखते ही देखते पूरी झोपड़ी जलने लगी। झोपड़ी के पास बंधी उसकी गाय भी आग की चपेट में आ गयी। आग लगने से मौके पर काफी पुलिस बल एकत्रित हो गयी। मामले की सूचना फायर ब्रिग्रेड को दी गयीं। जब तक फायर ब्रिगेड पहुंचती, उससे पहले ही ग्रामीणों ने आग प काबू पा लिया। लेकिन काफी प्रयास के बाद भी उसकी गाय को नहीं बचाया जा सका। आग बुझाने के चक्कर में बांकेलाल वर्मा बुरी तरह झुलस गया। जिसका इलाज प्राइवेट नर्सिंग होम में कराया गया।

 

[bannergarden id=”11″]