अल्पसंख्यकों की जिम्मेदारी लेने वाले मौलानाओं का अन्य पाटियों से सम्पर्क

Uncategorized

FARRUKHABAD : समाजवादी पार्टी युवजन सभा जिला उपाध्यक्ष शारिक अली व महानगर सचिव रफी अंसारी ने संयुक्त वयान में कहा है कि 8 जून को अल्पसंख्यक जागरूकता सम्मेलन में जिले के जन प्रतिनिधियों व अल्पसंख्यक सभा प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद के सामने मंच से संचालन कर रहे अल्पसंख्यक सभा महामंत्री आकिल खां ने ऐलान किया था कि मंत्री हाजी रियाज अहमद ने फर्रुखाबाद के मुसलमानों के कामों की जिम्मेदारी मौलाना शमसाद चतुर्वेदी और मौलाना ऐजाज अहमद नूरी को दी गयी है। मुसलमान अपने कामों के लिए इनसे सम्पर्क करें।

SAPA[bannergarden id=”8″]

इस बात का विरोध करते हुए रफी अहमद असंारी व शारिक अली ने कहा कि सम्मेलन में जिन दोनो जिन दोनो मौलानाओं को जिम्मेदार बनाया गया है वह दोनो मौलाना न तो पार्टी के सदस्य हैं और न ही कभी समाजवादी पार्टी को चुनाव लड़ाया। यह दोनो हमेशा कांग्रेस और बसपा को चुनाव लड़ाते रहे हैं। दोनो कार्यकर्ताओं ने कहा कि मंच पर मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव, मंत्री सतीश दीक्षित, पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत, जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर को मंत्री रियाज अहमद के सामने आकिल खां ने अपमान किया है।

[bannergarden id=”11″]

साथ ही संचालन कर रहे आकिल खां ने महानगर अध्यक्ष महताब खां और जिला महासचिव समीर यादव सहित कई मुस्लिम पुराने सपा कार्यकर्ताओं को मंच पर नहीं बोलदे दिया गया। दोनो कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि अल्पसंख्यक जागरूकता सम्मेलन में अपनी मनमानी कर आकिल खां ने मुसलमानों को नाराज करने व अपमानित करने का काम किया है।