करोड़ों की सम्पत्ति के चक्कर में पत्नी को घर से बेदखल करने का प्रयास

Uncategorized

फर्रुखाबाद: क्या पैसा ही जीवन में सब कुछ है? रिश्ते कोई मायने नहीं रखते! बाबुल अपनी बेटी को दिल पर पत्थर रखकर इतने अरमानों के साथ विदा करता है। लेकिन जब उसके ही सामने बेटी के वैवाहिक जीवन में ग्रहण लगना शुरू होता है तो फिर उसके दिल पर क्या गुजरती है। लेकिन इस बात की फिकर पैसे के लालची कभी नहीं करते। उन्हें तो सिर्फ कागज से ही बेहतासा मोहब्बत होती है। ऐसे ही पैसे के लालची एक परिवार ने अपने घर की लक्ष्मी को धोखे से घर से बेदखल करने का प्रयास किया तो उसके बाबुल से नहीं रहा गया। पहले तो इंतजार हुआ और जब पति उसे बुलाने के लिए नहीं आया तो मजबूरन परिजनों ने उग्र रूप रखकर पुत्री को उसकी ससुराल में जबर्दस्ती दाखिल कर दिया। मामले के पीछे विवाहिता के पति द्वारा दूसरी जगह से शादी करने की मंशा सामने आयी है जहां करोड़ों रुपये की सम्पत्ति उसके हत्थे लगनी थी।

सन 2011 तारीख 30 नवम्बर को पड़ोसी जनपद एटा के सराय अगहत निवासी एक गल्ला आढ़ती ने अपनी पुत्री का विवाह शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे रोड स्थित लीलावती मार्केट निवासी एक फर्नीचर व्यवसायी के पुत्र से किया था। विवाह में 20 लाख रुपये की नगदी के साथ-साथ एक बेहतरीन फोर्ट चार पहिया वाहन पूरे दान दहेज के साथ दिया गया था। 30 नवम्बर से 6 माह पूर्व विवाह की रोक की गयी थी। उसके बाद शादी सम्पन्न हुई तो हाथों में मेहंदी रचाये नवविवाहिता अपने बाबुल का घर छोड़कर ससुराल सैकड़ों सपने मांग में सजाकर आ गयी। कुछ दिनों तक उसके सपने ठीक ठाक टिमटिमाते रहे। लेकिन यह ज्यादा दिन तक नहीं चला।

लालची पति को पत्नी खटकने लगी। क्योंकि उसका रिश्ता कहीं और से आ रहा था और वह पत्नी को घर से अलग करने की योजना बनाने लगा। शादी के कुछ माह बाद विवाहिता के पति ने एक ऐसी हरकत कर डाली जिसको शायद ही कोई माने। पति अपनी पत्नी के साथ देहरादून घूमने के लिए गया। उसके साथ में कुछ दोस्त भी गये। लेकिन वह पूरी योजना के साथ गया था। देहरादून पहुंचने के लिए पर्यटन स्थल घूमते समय पति ने अपनी ही पत्नी के साथ दोस्तों के अमर्यादित तस्वीरें खींचीं और घर आकर उस पर बदचलन होने का आरोप लगा डाला।

बीते मार्च में विवाहिता की मां की बरसी का कार्यक्रम था। जिसमें पति ने उसे भेज दिया और मन ही मन प्रसन्न होने लगा कि अब वह अपनी योजना में कामयाब हो जायेगा। फिर क्या था, वह अपनी पत्नी को लेने नहीं गया। कई माह गुजरने के बाद चिट्ठी पत्री और फोन द्वारा विवाहिता के पिता ने उसकी ससुराल वालों से सम्पर्क साधा लेकिन कोई भी संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। आखिर मंगलवार को विवाहिता के पिता उसे लेकर ससुराल आ धमके और जबर्दस्ती विवाहिता को उसकी ससुराल में प्रवेश करा दिया। इस दौरान दोनो पक्षों में जमकर कहासुनी व धक्कामुक्की हो गयी। मामला शहर कोतवाली पहुंच गया। दोनो पक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप की झड़ी लगा रहे थे। लेकिन कोई हल नहीं निकला और दोनो पक्ष अपने अपने घरों को वापस हो गये। पूरे प्रकरण के पीछे विवाहिता के पति द्वारा दूसरी जगह करोड़पति लड़की से शादी करने का बताया गया है।

इस सम्बंध में शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि दोनों पक्ष कोतवाली में आये थे। लेकिन कोई लिखित शिकायत नहीं की। लिखित शिकायत मिलने पर कार्यवाही की जायेगी।