साइकिल यात्रा में शामिल न होने वाले सपाइयों पर गिरी गाज

Uncategorized

FARRUKHABAD : समावादी पार्टी की जिला कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश नेतृत्व के निर्देशों पर किये जा रहे सम्मेलन, मोटरसाइकिल जुलूस, साइकिल यात्रा व कमेटी की बैठक में शामिल न होने वाले पदाधिकारी पदमुक्त कर दिये गये। कुछ पदाधिकारियों को कारण बताओ नोटिस दिये जाने का प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किया गया।

sapa rajkumar singh[bannergarden id=”8″]

सपा जिलाध्यक्ष के द्वारा पहले ही पार्टी पदाधिकारियों को चेतावनी दिये जाने के बावजूद भी सपाइयों के रैली से गायब रहने व कार्यक्रमों में शामिल न होने पर जिला सचिव जोगेन्द्र राजपूत व कार्य समिति सदस्य सर्वेश यादव को पदमुक्त कर दिया गया। पिछले कई कार्यक्रमों में शामिल न होने और सहयोग न करने पर युवजन सभा के जिलाध्यक्ष शादाव खां को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फैसला लिया।

सरकार के एक वर्ष कार्यकाल पूर्ण होने पर नेतृत्व के निर्देश पर आयोजित मोटर साइकिल यात्रा के तीन दिन के कार्यक्रम में एक भी दिन ना आने पर व जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में थोड़ी देर के लिए आकर चले जाने व कोई सहयोग ना करने पर अल्पसंख्यक सभा के जिलाध्यक्ष दिलशाद अहमद को भी कारण बताओ नोटिस दिये जाने का निर्णय लिया गया। अन्य पदाधिकारियों को भी चेतावनी दी गयी कि पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल ना होने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

[bannergarden id=”11″]

कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव ने मांग की कि जाति या धर्म के नाम पर पदाधिकारी ना बनाकर काम करने वालों को पद दिये जाये। जिस पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने सहमति व्यक्ति की व सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर काम ना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का फैसला लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता राजकुमार सिंह राठौर व संचालन समीर यादव ने किया। इस दौरान राजीव शाक्य, सिराजुल आफाक मुन्ना, ललित यादव, अनिल श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, पुष्पेन्द्र यादव, मन्दीप यादव, मतीन खां, नबाव सिंह यादव, ओमप्रकाश सिंह चौहान, सुरेन्द्र पाल शाक्य, दशरथ सिंह पाल, जितेन्द्र सिंह यादव, किशन पाल सिंह, आर के यादव, अरुण पाल, शिव कुमार, दयानंद यादव आदि मौजूद रहे।

साइकिल यात्रा हरदोई रवाना

समाजवादी साइकिल यात्रा शनिवार को हरदोई के लिए रवाना हो गयी। प्रात: पी डब्लू डी के निरीक्षण भवन में पार्टी कार्यकर्ता इकट्ठे हुए। जिलाध्यक्ष राजकुमार राठौर, महासचिव समीर यादव, राजीव शाक्य, अनिल श्रीवास्तव, आदि के साथ 8 बजे साइकिल यात्रा का शुभारंभ हुआ। साइकिल यात्रा कर्नलगंज, शीशमबाग, कासिमबाग, नौगवां होते हुए हुल्लापुर चौराहे पहुंची। घटियाघाट से लोकसभा प्रत्याशी सचिन यादव, महताब खां, भी साइकिल यात्रा में शामिल हुए। साइकिल यात्रा हुल्लापुर चौराहे पर समाप्त की गयी। जहां से साइकिल यात्रा हरदोई के लिए रवाना हो गयी।

mujahid ansariमुजाहिद अंसारी बने अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष हाजी रियाज अहमद ने मुजाहिद अंसारी की कर्मठता को देखते हुए उन्हें सपा अल्पसंख्यक सभा का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया। उन्होंने उम्मीद जतायी है कि मुजाहिद अंसारी पार्टी संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए मुलायम सिंह यादव व उनकी पार्टी की समाजवादी नीतियों को जन जन तक पहुंचाने में सहायक होंगे। मुजाहिद अंसारी के नगर अध्यक्ष बनने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दिखायी दी।