बैंडमास्‍टर को गोली मारने में दो बराती गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बारात में मनपसंद गाना न बजाने पर गोली मारने की घटना में घायल के पिता की तहरीर एफआईआर दर्ज कर दो बरातियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

विदित है कि शिनवार रात्रि लगभग साढ़े नौ बजे रेलवे तिराहे पर इंदिरा नगर निवासी बृजकिशोर की पुत्री की फिरोजाबाद से आयी बारात के साथ चल रहे बैंड वाले को एक बाराती ने गोली मार दी थी। बताया जाता हे कि विवाद मनपसंद गाना न बजाने को लेकर हुआ था। परंतु घायल बैंड कर्मी अमिताभ के पिता छोटे लाल पुत्र [bannergarden id=”8″]KMLचेतराम गिहर निवासी महरूपुर रावी की ओर से दी गयी तहरीर में घटना को इत्‍तफाकिया और लापरवाही से फायर करने की बताया गया है। तहरीर में नामजद छोटे पुत्र श्रीराम कोरी निवासी मोहल्‍ला कबीर नगर, थाना उत्‍तर जनपद फिरोजाबाद को 315 बोर के तमंचे और कारतूस के खोखे के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मौके से ही एक अन्‍य बराती वीरेंद्र ठाकुर पुत्र श्री कृष्‍ण को भी 315 बोर के चार जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। छोटे गिहार ने तहरीर में लिखा है कि नामजद अभियुक्‍त ने कमर से तमंचा निकाल कर लापरवाही से फायर किया जो उसके पुत्र अमिताभ के जबड़े में लग गया। अमिताभ कमालगंज के दीवाना बैंड में काम करता है।