खुशखबरी: आठ हजार बेरोजगारों के खातों में पहुंची भत्ते की धनराशि

Uncategorized

indexFARRUKHABAD : जनपद के हजारों बेरोजगारों को खुशखबरी है। समाजवादी पार्टी की तरफ से चलायी गयी बेरोजगारी भत्ते की योजना के तहत मांगे गये आवेदनों के क्रम में बेरोजगारों के खातों में भत्ते की धनराशि भेज दी गयी है। अब तक कई बेरोजगार तो अपने खातों में पड़ी धनराशि निकाल भी चुके हैं। जिससे उनमें खुशी का माहौल दिखायी दिया।

समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ने विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश के बेरोजगारों से नौकरी अथवा भत्ता देने का वादा किया था। जिसके क्रम में बेरोजगारों से आवेदन मांगे गये थे। जनपद में हजारों बेरोजगार युवक व युवतियों ने भत्ता पाने की आश में लम्बी कवायद कर आवेदन किये। जनपद में आठ हजार बेरोजगारों के खातों में बेरोजगारी भत्ते की रकम भेज दी गयी है।

[bannergarden id=”8″]

जिला सेवा योजन अधिकारी फर्रुखाबाद ने बताया कि जनपद के जिन बेरोजगारों ने नवम्बर माह तक अपना आवेदन जमा कर दिया था उनके खातों में दिसम्बर 2012 तक की प्रति माह एक हजार रुपये के हिसाब से रकम भेज दी गयी है। जून से दिसम्बर तक के कुल 6 माह का बेरोजगारी भत्ता अभी तक भेजा जा चुका है।

बेरोजगारी भत्ते की रकम खातों में पहुंचने से जनपद के बेरोजगार युवाओं में बेहद खुशी का माहौल दिखा। पहली बार बेरोजगारी भत्ता मिलने से वैलेनटाइन डे के मौके पर युवाओं ने पार्टी कर जमकर लुत्फ उठाया।

फतेहगढ़ निवासी युवा बेरोजगार फिरोज ने बताया कि उन्होंने नवम्बर माह में बेरोजगारी भत्ते के लिए आवेदन किया था। उन्होंने अपना खाता चेक करवाया तो उसमें एक हजार रुपये भत्ते की धनराशि भेजी जा चुकी है। फिरोज पहली बार बेरोजगारी भत्ता पाकर बेहद खुश नजर आये।