महात्मा रामचन्द्र समाधि पर भण्डारे के साथ ही आयोजन समाप्त

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सूफी संत रामचन्द्र समाधि पर बीते तीन दिनों से हो रही श्रद्धालुओं की भीड़ आज भण्डारे के साथ ही समाप्त हो गयी। समागम में आये श्रद्धालुओं ने रामचन्द्र के जीवन पर प्रकाश डालते हुए अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

फतेहगढ़ नवदिया स्थित सूफी संत महात्मा रामचन्द्र की समाधि स्थल पर ध्यान व योग कर रहे दूर दराज से आये श्रद्धालुओं ने तीन दिन तक समागम में हिस्सा लिया। प्रति दिन सुबह-शाम होने वाले सत्संग में भी श्रद्धालुओं ने पूरे मनोयोग से हिस्सा लिया। सत्संग के बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम व उसके बाद भण्डारे का आयोजन किया गया। दूर दराज से आये रामचन्द्र जी के अनुयायियों ने छक कर भण्डारे का लुत्फ उठाया और सत्संग के बाद काफी समय तक रामचन्द्र जी की समाधि के पास ध्यान लगाये बैठे रहे।

तीन दिन तक चले इस समारोह में कोई भी पुलिस बल तैनात नहीं किया गया। श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां पर हम लोग शांति की खोज में आये हैं तो पुलिस की आवश्यकता ही क्या है। तीन दिन तक महात्मा रामचन्द्र के अनुयायी पूरे आचार और शिष्टाचार के साथ समागम में शांतिव्यवस्था बनाये रहे। प्रति वर्ष यह कार्यक्रम अपै्रल के महीने में गुड फ्राइडे पर शुरू होता है। इसमें देश से ही नहीं विदेशों से भी लोग भाग लेते हैं।