अवैध बालू खनन रोकने गये लेखपाल को दौड़ाया, साथी को गोली मारी

Uncategorized

goliकायमगंज (फर्रुखाबाद) : कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भज्जी नगला के निकट स्थित भाता में अवैध बालू खनन रोकने पहुंचे लेखपाल सत्येन्द्र  को दबंगों ने दौड़ा दिया व उनके साथी हरवीर सिंह पुत्र रामलाल को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल का कोतवाली पुलिस ने मेडिकल परीक्षण कराया है।
शनिवार को भज्जी नगला सिनौली निवासी हरवीर सिंह पुत्र रामलाल  व लेखपाल सतेन्द्र  सिनौली स्थित पण्डित दिवाकर के घर किसी काम से गये थे। जहां मामला पैसों के लेनदेन को लेकर हुआ। इसके बाद लेखपाल व हरवीर सिंह वापस भज्जी नगला के लिए निकले। तभी रास्ते में छोटे सोते भांता के पास लगभग 5 से 6 टैªक्टर ट्रालियों से अवैध बालू खनन हो रहा था। यह देखकर क्षेत्रीय लेखपाल सतेन्द्र मोटर साइकिल से उतरकर मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने अवैध खनन कर रामवीर, अजयपाल, लल्लू, बृजकिशोर, अजबसिंह पुत्रगण मिहीलाल निवासी सिनौली से कहा कि उपजिलाधिकारी के निर्देशानुसार क्षेत्र में अवैध खनन पूरी तरीके से बंद है। आप लोग यह खनन नहीं कर सकते। इसके लिए आपको परमिट बनबाना पडेगा।

[bannergarden id=”8″]

यह कहते ही उक्त लोग लेखपाल व उनके साथी हरवीर सिंह पर लाठी डण्डे लेकर टूट पडे और जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच रामवीर, अजयपाल और लल्लू ने ट्रैक्टर ट्राली में छुपे अवैध हथियारों को निकाल लिया और फायरिंग करने लगे। इसी बीच हरवीर सिंह के हाथ गोली लग गयी। लेखपाल सतेन्द्र मौके से भाग निकले। उक्त लोगों ने काफी दूर तक फायरिंग करते हुए लेखपाल सतेन्द्र को दौडाया। फायरिंग की आवाज सुनकर आसपास के गांव वाले घटना स्थल की तरफ दौड पडे। घायल हरवीर सिंह भी मौका पाकर भाग निकले और गांव पहुंचा। जहां पहुंचकर उन्होंने घटना की जानकारी गांव वालों को दी। परिजनों ने उन्हें टैªक्टर ट्राली लादकर कोतवाली कायमगंज लाये। जहां पुलिस ने उन्हें नगर के सरकारी अस्पताल में इलाज व डाक्टरी परीक्षण के लिए भर्ती कराया। डाक्टरों ने उनकी चिंता जनक हालत को देखते हुए उन्हें लोहिया अस्पताल फर्रूखाबाद के लिए रिफर कर दिया।

सूत्रों के मुताबिक हरवीर सिंह व रामवीर के परिजनों में लड़की भगाने को लेकर पिछले काफी वर्षों से विवाद चला आ रहा है। जिसके चलते रामवीर ने इस घटना को अंजाम दिया। गांव वालों का कहना है कि भज्जी नगला निवासी हरवीर सिंह का लल्लू, अजयपाल, अजबसिंह, बृजकिशोर, रामवीर आदि से कई बार फायरिंग हो चुकी है। मामला अवैध खनन को लेकर भी है। जिस भांते से रामवीर अवैध खनन कर रहा है। उस भांते से कुछ दिन पूर्व हरवीर सिंह भी अवैध खनन करता था। जिसको लेकर रामवीर व हरवीर सिंह में कुछ दिन पूर्व भी जमकर फायरिंग हुई थी तब गांव सिनौली व भज्जी नगला के बुजुर्ग लोगों ने पंचायत बिठाकर मामले को शान्त करा दिया था।