गांधी जयंती पर आयोजित भजन संध्‍या में जमकर थि‍रके सलमान

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गांधी जयंती के अवसर पर आयोजित भजन संध्‍या में केंद्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद भाव विभोर होकर जमकर थि‍रके तो श्रृद्धालुओं से खचाखच भरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

डा0 जाकिर हुसैन मेमोरियल ट्रस्ट व केन्द्रीय कानून मंत्री व सांसद सलमान खुर्शीद की ओर से गांधी जयंती पर आयोजित भजन संध्‍या का आयोजन नगर की भारतीय पाठशाला में किया गया। भजन गायक किशोर चतुर्वेदी व स्वाती रिजवी और उनके साथी गायकों ने भजन गाना शुरू किया तो दर्शक दीघ्रा में बैठे सलमान खुर्शीद भी भाव विभोर हो गये। ‘मौला अली मौला’ की कव्‍वाली पर भजन गायक किशोर चतुर्वेदी ने आग्रह किया तो सलमान उठ कर मंच तक चले गये। भाव विभोर सलमान को थि‍रकता देख श्रृद्धालुओं से खचाखच भरा पंडाल भी तालियों से गूंज उठा।