सीएम द्वारा खुलवाया गया साइकिल स्टेंड अधिवक्ता ने बंद कराया

Uncategorized

vijayफर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के रेलवे स्टेशन तिराहा विजय मोहन वर्मा के साइकिल स्टैंड को कुछ दबंग लोगों ने सीएम के आदेश को ताक पर रखकर बंद कर ताला डाल दिया। मामले के सम्बंध में सूचना, सिटी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को दी गयी है।

बृजमोहन वर्मा उर्फ लल्ला पुत्र कालीचरन वर्मा निवासी रेलवे स्टेशन तिराहा धर्मशाला ने मामले के सम्बंध में नगर मजिस्ट्रेट व पुलिस अधीक्षक को लिखित रूप से अवगत कराया कि उसकी मां शकुंतला निवासी नबाव न्यामत खां ने तत्कालीन सिटी मजिस्ट्रेट के आदेश पर 15 जनवरी 2005 को साइकिल स्टैंड खोलने की अनुमति रेलवे स्टेशन तिराहे पर बने सेठ तुलसीराम धर्मशाला में दी थी। कुछ वर्षों बाद उसकी मां की मृत्यु हो गयी, जिसके बाद विजय मोहन वर्मा उस धर्मशाला में साइकिल स्टैंड खोलकर चला रहा था।
विजय मोहन का आरोप है कि दीपक, सोनू, संगीत व एक अधिवक्ता ने अचानक आकर उसके साथ गाली गलौज किया और साइकिल स्टैड के आधे पैसे उसे देने की बात कही।

[bannergarden id=”8″]

जिसका विरोध करने पर उक्त लोगों ने उसके साथ मारपीट करके धर्मशाला गेट पर ताला डाल दिया और उसके मुख्य द्वार पर लिख दिया कि साइकिल स्टैंड का ठेका बंद है। इस सम्बंध में सपाइयों ने स्टैंड ठेकेदार विजय मोहन के साथ पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी व नगर मजिस्ट्रेट मनोज कुमार से भेंट की। अधिकारियों ने शहर कोतवाली के लिए जांच के आदेश जारी किये हैं। जिसके बाद विजय मोहन सपाइयों के साथ कोतवाली पहुंचा। जहां मामले को समझने के बाद शहर कोतवाल ने रेलवे रोड चौकी इंचार्ज इनाम सिंह को फोन पर मामले के सम्बंध में जांच के लिए कहा और साथ में यह भी कहा कि अगर आरोपी दोषी पाये जाये तो उन्हें तत्काल हिरासत में लिया जाये। उन्होंने रेलवे रोड चौकी इंचार्ज को धर्मशाला का ताला तत्काल खुलवाने के आदेश दिये हैं।