कार व ट्रैक्टर की भिड़न्त में डीएम घायल, लखनऊ रिफर

Uncategorized

dm b chatra dm chetra b, s kar dm pawan kumar dm pawan kumar1 driverफर्रुखाबाद: पड़ोसी जनपद कासगंज की जिलाधिकारी बी चैत्रे तबादले पर लखनऊ सचिवालय के लिए जा रहीं थीं। तभी रास्ते में उनकी कार एक ट्रैक्टर से टकरा गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। घायल जिलाधिकारी को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूर्व डीएम कासगंज के घायल होने की सूचना पर जनपद के जिलाधिकारी पवन कुमार अन्य अधिकारियों के साथ लोहिया अस्पताल पहुंचे।

कासगंज जिलाधिकारी बी चैत्रे का सात दिन पूर्व ही लखनऊ सचिवालय के लिए तबादला शासन स्तर से किया गया है। जिससे वह मंगलवार की सुबह कासगंज से लखनऊ के लिए अपनी कार संख्या यूपी 32बी/सीएस 0978 से रवाना हुईं। तभी कायमगंज क्षेत्र में स्थित ठंडी कुइयां के निकट एक ट्रैक्टर चालक ने उनकी कार में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे ड्राइवर द्वारा तेज ब्रेक लगाने में जिलाधिकारी के पैर आगे बोनट में जा टकराये और जिलाधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायल अवस्था में डीएम को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएम के ड्राइवर के अनुसार वह बगल की सीट में बैठी थीं। जिससे उनके पैर आगे बोनट में टकराने से घुटनों में ज्यादा चोट आयी है।

[bannergarden id=”8″]

घटना की सूचना जनपद के जिलाधिकारी पवन कुमार को दी गयी। सूचना पर जिलाधिकारी पवन कुमार, पुलिस अधीक्षक जोगेन्द्र सिंह, एडीएम कमलेश कुमार, एसडीएम भगवानदीन वर्मा, सीएमओ राकेश कुमार, सीएमएस डा0 नरेन्द्रबाबू कटियार घटना स्थल पर पहुंचे। डीएम बी चैत्रे का आपात कालीन बार्ड में उपचार किया जा रहा है।

लोहिया अस्पताल के सभी चिकित्सक उनकी देखरेख के लिए पहुंच गये। डा0 ए के शुक्ला सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ बी के दुबे ने डीएम का उपचार किया। शहर कोतवाल रूम सिंह यादव भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। लोहिया अस्पताल से डीएम चित्रा बी को लखनऊ के लिए रिफर कर दिया गया।

इस सम्बंध में जिलाधिकारी पवन कुमार ने बताया कि घायल पूर्व जिलाधिकारी कासगंज का प्राथमिक उपचार लोहिया अस्पताल में करा दिया गया है। वह खतरे से बाहर हैं। सिर में चोट इत्यादि की जांच के लिए एतिहातन लखनऊ के लिए रिफर करा दिया गया है।vahan