मंत्री के इंतजार में तीन घंटे तक बैठी रहीं छात्रायें

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेटी उसका कल योजना के अन्तर्गत प्रदेश सरकार द्वारा बांटी जा रहीं अल्पसंख्यक गरीब छात्राओं को सहायता के अन्तर्गत बुधवार को जनपद की अल्पसंख्यक लाभार्थी छात्राओं को कलेक्ट्रेट में चेक वितरण के लिए बुलाया गया था। छात्रायें 8 बजे ही कलेक्ट्रेट में भूखी प्यासीं पहुंच गयीं लेकिन चेक वितरण के लिए मंत्री के इंतजार में घंटों छात्रायें बैठी रहीं। [bannergarden id=”8″]

सुबह 10 बजे राज्य मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की इंटर पास 95 अल्पसंख्यक गरीब छात्राओं को 30-30 हजार रुपये की चेकें वितरित की जानी थी। लेकिन मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव अपने निर्धारित समय से 3 घंटे लेट लगभग एक बजे कलेक्ट्रेट पहुंचे। वहीं लाभार्थी छात्रायें चेक मिलने की खुशी में सुबह 8 बजे ही अपने परिजनों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच गयीं। भूखी प्यासी छात्रायें कलेक्ट्रेट में टकटकी लगाये देखतीं रहीं। वहीं उनके साथ आये परिजन बाहर इधर उधर भटकते रहे।

लगभग एक बजे आये मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव ने 95 छात्राओं 30-30 हजार रुपये की चेकें वितरित कीं। चेकें पाकर छात्रायें बेहद खुश नजर आयीं। चेक वितरण के दौरान जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी, मुख्य विकास अधिकारी ईश्वरीय प्रसाद पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर भगवानदीन वर्मा भी मौजूद रहे।