UPTET पास शिक्षक भर्ती में बागपत की कट आफ मैरिट सर्वाधिक रही

Uncategorized

फर्रुखाबाद: टीईटी (UPTET) पास शिक्षकों की भर्ती में विभिन्न जनपदों की ओर से कट आफ मैरिट की जो सूचियां जारी की गयी हैं उनके अनुसार बागपत में सर्वाधिक कट आफ मैरिट 80.33 रही है। सर्वाधिक 6400 रिक्तियों वाले जनपद सीतापुर में कट आफ मैरिट मात्र 69.17 घोषित की गयी है।

[bannergarden id”8″]

विभिन्न जनपदों द्वारा टीईटी पास शिक्षकों की भर्ती के लिए कट आफ मैरिट की सूचियां जारी कर दी गयी हैं। विभिन्न जनपदों से जेएनआई को अब तक प्राप्त सूचनाओं के अनुसार सर्वाधिक मैरिट 80.33 जनपद बागपत में रही है। सामान्य वर्ग के लिए 80.33, पिछड़ा वर्ग के लिए 78.00 व अनुसूचित जाति के लिए 72.29 कट आफ मैरिट घोषित की गयी है। इसी से सटे जनपद मेरठ की कट आफ मैरिट भी ऊंची रही। यहां पर सामान्य वर्ग के लिए 79.13, पिछड़ा वर्ग के लिए 76.71 व अनुसूचित जाति के लिए 73.00 कट आफ मैरिट घोषित की गयी है। विभिन्न जनपदों से प्राप्त कट आफ मैरिट की सूचना नीचे दी गयी तालिका के अनुसार है।

CUTOFF3