एनसीसी शिविर: निशाना चूक न जाये…..

Uncategorized

कायमगंज(फर्रुखाबाद) : शकुंतला देवी इंटर कालेज में चल रहे 11 दिवसीय एनसीसी शिविर में कैडेट्स ने एलएमजी से निशाना साधा। कैडेट्स को सैन्य अधिकारियों ने फायरिंग व पोजीशन लेने के गुर सिखाए।
स्थानीय शकुंतला देवी इंटर कालेज के मैदान में चल रहे एनसीसी के 11 दिवसीय शिविर में यूपी 4-गर्ल्स बटालियन के कैडेट्स को एलएमजी से फायरिंग करने व पोजीशन लेने का प्रशिक्षण दिया गया। सैन्य अधिकारियों की मौजूदगी में कैडेट्स ने निशाना साधना सीखा। कैडेट्स को प्रशिक्षण दे रहे जगदीश राजा ने बताया कि फायरिंग पोजीशन चार प्रकार की होती है। जिसमें लाइंग पोजीशन, सिटिंग पोजीशन, लिलीज पोजीशन एवं स्टेनिंग पोजीशन शामिल है। युद्ध मैदान में स्टेनिंग पोजीशन लेकर फायरिंग की जा सकती है। उन्होंने मशीनगन से निशाना लगाने की जानकारी दी।

शिविर में देर शाम अलग अलग विषयों पर प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। मशीनगन का प्रशिक्षण लेने वालों में कैडेट्स कृतिका सिंह, गरिमा शर्मा, राधिका गुप्ता, राखी, डॉली, प्रिया सिंह, सुप्रिया सिंह, रेखा सहित दर्जनों कैडेट्स शमिल रहे। इस दौरान कैंप कमांडर, लेफ्टीनेंट कर्नल बीएस बेनीबाल, जेसीआई रितु चावला, जेसीआई सच्ची, सूबेदार बादाम सिंह, सूबेदार मेजर हरिपाल सिंह, बीके दल्वी, नायब सूबेदार सीसी कन्नन सहित अन्य सैन्य अधिकारी मौजूद रहे।

http://jnilive.mobi/wp-content/uploads/2011/12/NCC-QYM-3.jpg