सरकारी दीवारों पर विधान सभा चुनाव प्रत्याशियों का कब्जा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विधान सभा चुनाव के बाद आचार सहिता लागू होने के बाद भी जिला अधिकारी कार्यालय से महज चंद कदमो की दुरी पर कोषागार की दिवारो पर बड़े-बड़े अक्षरो मे चुनावी प्रचार लिखा है।

५ फरवरी से हो रहे विधान सभा चुनाव को देखते हुये चुनाव आयोग ने आचार सहिता लागू कर दी है। इसके बाद भी उम्मीदवार आचार सहिता का मजाक बनाकर दीवारों पर चुनाव प्रचार बड़े-बड़े अक्षरो मे लिख रखा है।

जिले के सारे कानून जिस जगह से चलते है वही पर कानून का उल्लंघन हो रहा है। कहते है कि चिराग तले अँधेरा यही अलम है जिला अधिकारी के अघिकारीगढ अपने ऑफिस से निकल जाते है परन्तु उन दिवारो की तरफ उनका ध्यान नही जा रहा।

सरकारी खम्भे हो या सरकारी दीवारों हर जगह प्रचार ही प्रचार है चुनाव आयोग के सख्त होने के बाबजूद उम्मीदवारों के बेखौफ होने के कारण का पता नही चल पा रहा। लेकिन यह जिम्मेदारी किसकी है????? प्रदेश सरकार के सुचना वाले बैनर तो सुचना विभाग द्वारा पहले ही उतारे जा चुके है परन्तु अभी तक प्राशासन ने कडे रूख ना अपनाने के कारण सरकारी सम्पति के माध्यम से प्रचार जारी है।

जिलाधिकारी ने आज फिर कचेहरी सभागार मे सख्त लहजे मे सभी राजनैतिक दलो की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कोई भी राजनैतिक दल बिना अनुमति के गोष्ठी, रोड शो व जुलूस नही निकाल सकता अगर यह करते हुये कोई पाया जाता है तो उसके साथ कानूनी कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा कि लाउडस्पीकर का उपयोग चुनाव प्रचार हेतु रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नही किया जायेगा।