लद्दाख़ के दौलत बेग ओल्डी से चीनी सेना वापस : पीटीआई की खबर

Uncategorized

Chinese kabjaनई दिल्ली: पीटीआई की अनुसार लद्दाख में भारतीय सीमा में चीनी घुसपैठ का मामला समाप्त हो गया है। रविवार की शाम करीब 7.30 बजे दौलत बेग ओल्डी इलाके में तंबू ताने बैठी चीनी सेना के जवान वापस चले गए।

इस इलाके में चीनी सेना के सामने तनी भारतीय सेना के जवान भी अब वापस आ गए हैं। पीटीआई के अनुसार उच्च स्तर की बात−चीत के ज़रिये मसला सुलझा लिया गया है।

[bannergarden id=”8″]
[bannergarden id=”11″]