महिला सुरक्षा के नाम पर आरपीएफ में मात्र दो महिला कांस्टेबल

Uncategorized

फर्रुखाबाद: देश में बढ़ रहे महिला शोषण व बलात्कार जैसी घटनाओं से निबटने के लिए पूर्वोत्तर रेलवे के पास महिला कांस्टेबिलों की भारी कमी देखने को मिल रही है। फर्रुखाबाद आरपीएफ में मात्र दो महिला कांस्टेबिल ही महिलाओं की सुरक्षा रेलवे की तरफ से तैनात हैं।

मण्डल रेल प्रबंधक उमेश सिह ने फर्रुखाबाद माडल स्टेशन पहुंचकर रेलवे कर्मचारियों से बातचीत की। इस दौरान रेल में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी मुद्दा उठा। जिसमें रेल प्रबंधक ने आरपीएफ थानाध्यक्ष राजेश कुमार से पूछताछ की। जिस पर थानाध्यक्ष ने श्री सिंह को इस बावत बताया कि फर्रुखाबाद आर पी एफ के पास मात्र दो महिला कांस्टेबल ही हैं। पूरे मण्डल में 10 महिला कांस्टेबिल की तैनाती है। इससे यह तो साफ हो गया कि पूर्वोत्तर रेलवे महिला यात्रियों की सुरक्षा व देखभाल के लिए कितना संवेदनशील है। जहां एक ओर पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का दम भर रहा है तो वहीं महिलाओं की सुरक्षा के नाम पर आरपीएफ बौना साबित हो रहा है। इस सम्बंध में आरपीएफ थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि दो महिला कांस्टेबिलों के द्वारा ही महिलाओं की तलाशी इत्यादि का कार्य लिया जाता है और आवश्यकता पड़ने पर अन्य थानों से आरपीएफ की महिला कांस्टेबलों को बुलाया जाता है।