पाकिस्तान का झण्डा जला किया भारतीय सैनिकों का सिर काटने का विरोध

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बार्डर पर तैनात दो भारतीय सैनिकों के सिर काट लेने की निंदनीय घटना का विरोध शहर में नंदी सेना ने पाकिस्तानी झण्डा जलाकर किया। इस दौरान नंदी सेना ने जमकर नारेबाजी की।

नंदी संकल्प सेना के विक्रांत अवस्थी के नेतृत्व में चौक पर भारतीय सैनिकों के पाकिस्तानी सेना द्वारा सिर काट लेने के विरोध में जमकर प्रदर्शन हुआ। कार्यकर्ता हाथ में विरोध की पट्टियां लिये नारेबाजी करते नजर आये। आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज पर जमकर लातघूंसे चलाये। इसके बाद आग के हवाले कर दिया। पाकिस्तान सेना के इस दिल दहला देने वाले कृत्य ने शहीद लांस नायक हेमराज व सुधाकर सिंह को अपना निशाना बनाया था जो भारतीय सेना की तरफ से सुरक्षा में तैनात थे।

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भारत सरकार के विरोध में भी नारेबाजी की और कहा कि भारत सरकार को चाहिए कि वह तत्काल इस सम्बंध में पाकिस्तान को जबाव दे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार नींद में है। उसे जागना होगा। नहीं तो आने वाले 2014 के चुनाव में केन्द्र की कांग्रेस को इसका नतीजा जनता खुद सामने लाकर देगी। इस दौरान कृष्णमोहन मिश्रा, सुशील सिंह, राम जी मिश्रा, विमल तिवारी, सूरज गुप्ता, गोपाल तिवारी, अंकित तिवारी, मुनीश चौहान, राजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।