शिक्षक भर्ती में सरकार ने बटोरे 350 करोड़, सूची 22 जनवरी को

Uncategorized

प्रदेश में 72 हजार 825 शिक्षकों की भर्ती के लिए 70 लाख आवेदन आए हैं। इन आवेदनों पर 500 रुपये प्रति की दर से लगभग साढ़े तीन सौ करोड़ रुपये प्रदेश सरकार के खजाने में आयें हैं। सीतापुर, लखीमपुर, कुशीनगर, गोंडा व बहराइच ऐसे जिले हैं जहां एक-एक पद के लिए 1000 से अधिक दावेदार हैं। सर्वाधिक रिक्त पद वाले जिलों में शिक्षक भर्ती के लिए सर्वाधिक आवेदक हैं। इसलिए उन जिलों में मेरिट भी काफी अधिक जाएगी। जिलेवार सूची 22 जनवरी को जारी कर दी जाएगी।

विभागीय जानकारी के मुताबिक टीईटी पास बीएड डिग्रीधारकों ने शिक्षक बनने के लिए करीब 70 लाख आवेदन किया है। इसमें 4.10 लाख के आसपास केवल निशक्तों के आवेदन हैं।

शिक्षक भर्ती के लिए 7 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। आवेदकों को किसी भी जिले में आवेदन करने की छूट थी। लखनऊ, मेरठ, नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, कानपुर नगर, औरैया, बलिया व बागपत में 12 -12, कानपुर देहात व झांसी में 50-50, फतेहपुर, वाराणसी, मऊ, मुजफ्फरनगर, शामली व बांदा में 100-100 सीटें होने की वजह से इन जिलों में कम आवेदन आए हैं। पर सर्वाधिक सीट वाले जिलों हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच तथा आजमगढ़ में सर्वाधिक आवेदन आए हैं। इसलिए इन जिलों की मेरिट काफी अधिक जाएगी। शिक्षक भर्ती के लिए जिलेवार सूची 22 जनवरी को जारी कर दी जाएगी। काउंसलिंग 29 जनवरी से कराने की तैयारी है। काउंसलिंग के साथ ही 30 दिनों तक चयनितों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा और इसके दो दिन बाद से शिक्षकों की तैनाती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।