मौत के मुहं से वापस लौटीं दिशा सिंह द्विवेदी

Uncategorized

फर्रुखाबाद :  विगत 11 दिसम्बर से जिंदगी मौत से जूझ रही भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रांशु दत्त द्विवेदी की पत्नी दिशा सिंह द्विवेदी आखिर मौत के मुहं से वापस लौट आयीं। दिशा के जहरीला पदार्थ खाने के बाद मंगलवार को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल से कानपुर के लिए रिफर किया गया था। कानपुर के तुलसी हास्पिटल में जिंदगी से जंग लड़ते हुए दिशा को शनिवार को पूर्णत: स्वस्थ होने पर छुट्टी दे दी गयी।

विदित हो कि मंगलवार शाम तकरीबन 9 बजे प्रांशु की पत्नी दिशा को लोहिया अस्पताल में जहरीला पदार्थ खा लेने के बाद भर्ती किया गया था। मौके पर प्रांशु व उनके पिता डा0 हरिदत्त द्विवेदी भी पहुंचे थे और तेजी के साथ दिशा का इलाज शुरू किया गया। लेकिन हालत में सुधार न होने पर उन्हें तत्काल कानपुर के लिए रिफर कर दिया गया था। जिस पर प्रांशु अपनी सास भाजपा नेत्री आशा सिंह भदौरिया व अन्य परिजनों के साथ अपनी पत्नी को लेकर कानपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने रावतपुर स्थित तुलसी हास्पिटल में भर्ती कराया था।तुलसी हास्पिटल में तीन दिन तक दिशा को आईसीयू में भर्ती रखा गया। इस दौरान दिशा के परिजनों के अलावा शहर के अन्य लोगों ने भी दिशा की सलामती व शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ की। तीन दिन बाद दिशा को आईसीयू से बाहर निकाला गया तब जाकर परिजनों व अन्य लोगों ने राहत की सांस ली।

तुलसी अस्पताल से दिशा को शनिवार लगभग 7 बजे छुट्टी दे दी गयी। दिशा मौत के मुहं से निकलकर अपने पति प्रांशुदत्त द्विवेदी के साथ तुलसी अस्पताल से वापस अपने घर के लिए रवाना हो आयीं। भाजपा नेता प्रांशुदत्त द्विवेदी ने बताया कि दिशा अब पूर्णत: स्वस्थ है, उन्हें अब तुलसी अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है। वह अस्पताल से घर के लिए परिजनों व दिशा के साथ रवाना हो गये।