अवैध वसूली: प्रसूताओं और आशा बहुओं के हंगामे के बाद बाबू कार्यालय बंद कर फरार

Uncategorized

कायमगंज: सरकारी अस्पताल में अवैध वसूली के चलते आये दिन किसी न किसी प्रकार का हंगामा होता रहता है। प्रसूताओं को साथ लेकर आयी आशा बहुएं शनिवार को उस समय फिर हंगामा करने लगीं, जब सम्बन्धित बाबू ने प्रसूताओं को दिये जाने वाले चेकों के देने के लिए सौ रूपये प्रति चेक के हिसाब से मांगा।

शनिवार को नगर के सरकारी अस्पताल में रोज की भांति आशा बहू मुन्नी, मुमताज, फौजिया, राधा, सुनीता आदि जननी सुरक्षा योजना के अन्तर्गत दी जाने वाली सहायता धनराशि के चेकों को प्रसूताओं को दिलाने के लिए आशा बहुएं सम्बन्धित बाबू गिरजेश सैनी के पास गयीं और बाबू से प्रसूताओं को चेक देने के लिए कहा। लेकिन गिरजेश सैनी ने हर चेक के लिए सौ रूपये की मांग प्रसूताओं के समक्ष आशा बहुओं के सामने रख दी। इस पर वहां मौजूद आशा बहुएं बाबू की इस अवैध वसूली के खिलाफ एकजुट होकर हंगामा करने लगीं और मुर्दाबाद के नारों से अस्पताल परिसर गूंज उठा। इसी दौरान माहौल बिगड़ता देखकर बाबू गिरजेश सैनी अपना कमरा बंद करके वहां से निकल लिये। यह देखकर आशायें चिकित्साधीक्षक डा. अखिलेश अग्रवाल के पास पहुंची और उन्हें घटना की जानकारी दी। चिकित्साधीक्षक ने बताया कि मामले की जानकारी हमें नहीं हैं। अगर कोई भी शिकायत मिलती है तो तत्काल सम्बन्धित बाबू के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।