मिष्‍ठान विक्रेता के घर चोरी के खुलासे को व्‍यापार मंडल ने दिया एक सप्‍ताह का अल्‍टीमेटम

Uncategorized

फर्रुखाबाद: फतेहगढ में मिष्‍ठान विक्रेता गिरीश वार्ष्‍णेय के घर पर दीपावली की रात हुर्इ लाखों रुपये की चोरी का खुलासा अब तक न किये जाने के विरोध में रविवार को व्‍यापार मंडल ने बैठक कर कड़ा रोष प्रकट किया। बैठक के दौरान निर्णय लिया गया कि पुलिस को घटना के खुलासे के लिये एक सप्‍ताह का समय दिया जाये। यदि चोरी गया माल बरामद न हुआ तो व्‍यापारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

विदित है कि फतेहगढ़ कोतवाली के ठीक सामने ब्रजवासी मिष्ठान भंडार है| इसके मालिक ग्रीश चन्द्र वार्ष्णेय कस्रात्ता मोहल्ले में रहते है| दीपावली की रात लगभग दो बजे के करीब एक चोर घर में घुस आया| लुटेरे ने ग्रीश की 21 वर्षीय पुत्री के सर पर तमंचा और पीछा करने पर जान से मार डालने की धमकी देकर रफूचक्कर हो गया| उसने पूजा स्थल पर रखा सारा माल जेवर समेट लिया| इसी बीच घरवालों की नींद खुल गयी|   लुटेरा सिंगल कद काठी का और करीब 25 साल के आसपास की उम्र का बताया गया| घटना का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

रविवार को व्‍यापार मंडल के पदाधिकारियों अरुण प्रकाश तिवारी ददुआ, बाबी मिश्रा, मुन्‍ना लाल गुप्‍ता, प्रदीप शुक्‍ला, उमेश चतुर्वेदी, चमन टंडन, यूनुस अंसारी, रवीश चंद्र द्विवेदी, ग्रीश श्रीवास्‍तव आदि ने बैठक कर घटना का अभी तक खुलासा न किये जाने पर रोष व्‍यक्‍त किया। बैठक में तय किया गया कि मंगलवार को पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा जायेगा। जिसमें पुलिस को तीन दिन में घटना का खुलासा न करने पर सड़कों पर उतरने का अल्‍टीमेटम दिया जायेगा।