विद्युत शवदाह गृह बनवाने को नगर विधायक व एमएलसी ने दिया आश्वासन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: गंगा को प्रदूषण मुक्त कराने के लिए अब विभिन्न सामाजिक संगठन मैदान में उतर आये हैं। जिन्होंने प्रशासन के साथ साथ अब जन प्रतिनिधियों से भी विद्युत शवदाह गृह बनवाने की मांग की है। जिस पर नगर विधायक विजय सिंह यादव व जनपद के एमएलसी मनोज अग्रवाल ने विद्युत शवदाह गृह बनवाने में मदद करने का आश्वासन दिया है।

सर्वोदय मण्डल व मूवमेन्ट अगेंस्ट करप्शन के सदस्यों ने शमसान घाट सोता बहादुरपुर में विद्युत शवदाह गृह बनवाने की मांग करते हुए कहा है कि सर्व समाज को गंगा को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए आगे आना चाहिए। गंगा को प्रदूषणमुक्त बनाये जाने के लिए ट्रीटमेंट प्लांट के साथ ही विद्युत शवदाह गृह बनवाया जाये। जिससे काफी हद तक गंगा प्रदूषण को रोका जा सकता है। उन्होंने जनपद के जनप्रतिनिधियों से भेंट कर मांग की कि नैतिक व सामाजिक दायित्वों के आधार पर उन्हें विद्युत शवदाह गृह बनवाने के लिए पहल करनी चाहिए।

[bannergarden id=”8″]

इस सम्बंध में नगर विधायक विजय सिंह ने कहा कि अनन्त कुमार मिश्रा की निधि का 1.80 करोड़ रुपया अभी बकाया पड़ा है। उसे चारो जिले के विधायकों में बांटा गया है। मेरे हिस्से में जो भी आयेगा वह सब मैं विद्युत शवदाह गृह के लिए दे दूंगा। साथ ही यह भी कहा कि यदि फिर भी कम पड़ता है तो मैं बाकी पूरा करने के लिए तैयार हूं। जिससे कि विद्युत शवदाह गृह बन सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विद्युत शवदाह गृह बनवाने हेतु उन्हें जो भी प्रस्ताव कर दिया जायेगा वह उसे पूरा करायेंगे।

वहीं एमएलसी मनोज अग्रवाल ने कहा कि जिलाधिकारी फर्रुखाबाद विद्युत शवदाह गृह बनवाये जाने हेतु एक टीम गठित करें और हम सभी एमएलसी व विधायकों को निर्देशित करें कि कितनी आर्थिक सहायता देनी है वह हम करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि 12 फरवरी को नगर पालिका बोर्ड की बैठक में गन्दे नाले पर ट्रीटमेंट प्लांट लगाये जाने हेतु प्रस्ताव पास कर ट्रीटमेंट प्लांट लगवाया जायेगा।

मांग करने वालों में गोपालबाबू पुरवार, लक्ष्मण सिंह एडवोकेट, सम्पूर्णानंद सरस्वती, लक्ष्मी पूजन, राघव चैतन्य, मेहराज हुसैन, स्वामी शिवानंद सरस्वती, ज्ञानार्थी जी, मुन्नालाल राजपूत, जगदीश प्रसाद वर्मा, बजरंग बहादुर सिंह, राघवेन्द्र मोहन मिश्रा, चन्द्रपाल वर्मा आदि शामिल हैं।