6 बीघा भूमि के विवाद में गोली मारी, हालत गंभीर

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कंपिल क्षेत्र के ग्राम हरकरनपुर निवासी सूबेदार सिंह पुत्र सियाराम के शाम को अपने घर जाते समय 6 बीघा जमीन की रंजिश को लेकर गोली मार दी। गोली लगने से सूबेदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर सूबेदार को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

हरकरनपुर निवासी सूबेदार पुत्र सियाराम व होतेपुर निवासी राधेश्याम पुत्र मैकू सिंह से पिछले डेढ़ साल से 6 बीघा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा था। सूबेदार ने डेढ़ साल पूर्व सिकंदरपुर खास निवासी संजीव व प्रदीप जोकि हाल में फतेहगढ़ रहते हैं से 6 बीघा जमीन का बैनामा कराया था। सूबेदार ने दाखिल खारिज कराने के लिए तहसील में प्रार्थनापत्र दिया। जिस पर राधेश्याम ने आपत्ति लगा दी। जिसको लेकर दोनो पक्षों में काफी विवाद हो गया व दोनो ने एक दूसरे के विरुद्व मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमे की गुरुवार को फैसले की तारीख थी। जिस पर सूबेदार व राधेश्याम दोनो ही अदालत पहुंचे। जहां पर फैसले के अनुसार सूबेदार सिंह के नाम जमीन दाखिल हो गयी। जिस बात से राधेश्याम खिन्न हो गया। राधेश्याम ने नाराज होकर घर जाते समय देर शाम को नागासैय्यद गांव के पास में अपने एक साथी के साथ मिलकर सूबेदार को गोली मार दी। जिससे सूबेदार गंभीर रूप से घायल हो गये। फायर की आवाज सुनते ही आस पड़ोस से लोग दौड़कर आ गये। घटना की सूचना लोगों ने पुलिस को दी। कंपिल पुलिस सूबेदार को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र लेकर आयी। जहां पर डाक्टरों ने बताया कि सूबेदार के सीने में उल्टे तरफ दिल के पास 315 बोर की गोली लगी है। डाक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उन्हें लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। वहीं कंपिल थाना में राधेश्याम व उसके अज्ञात साथी के विरुद्व मुकदमा पंजीकृत कराया गया।