कांडा को नहीं थी गीतिका की खुद से दूरी मंजूर

Uncategorized

पूर्व एयर होस्‍टेस गीतिका शर्मा सुसाइडकेस में एमडीएलआर एयरलाइंस के चेयरमैन और हरियाणा राज्‍य मंत्री गोपाल कांडा ने कई अहम खुलासे किये हैं। गोपाल कांडा ने पुलिसिया पूछताछ में कहा है कि वह नहीं चाहता था कि गीतिका उससे दूर हो, लिहाजा उसने सारे हथकंडे अपनाए जिससे गीतिका को दूर जाने से रोका जा सके। कांडा ने पुलिस को बताया कि गीतिका बेहद ही खूबसूरत थी इसलिये उसने ही उसे अपने बोर्ड मेंबर्स में उसे नौकरी पर रखने को कहा था ताकि वह हमेशा उसके करीब रह सके।

हालांकि वह उस वक्त 18 वर्ष की नहीं हुई थी, इसलिए उसको ट्रेनी केबिन क्रू मैंबर बनाया गया। छह माह बाद उसको सीनियर केबिन क्रू मैंबर बना दिया गया। कांडा ने कोर्ट में यह भी माना कि उसने अपने दिए बयान पर सिग्नेचर करने से भी मना कर दिया था। गोपाल कांडा ने पुलिस और कोर्ट के समक्ष कई सारे खुलासे किये हैं जिनसे इस मामले की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिखाई दे रही है। कांडा पर लगे आरोप भी उसके बयान से सही नजर आ रहे हैं। कांडा ने अपने बयान में कहा है कि उसने गीतिका को हर शाम उसे रिपोर्ट करने का आदेश दिया था। इसी दौरान वह गीतिका के बेहद करीब आ गया था।

लेकिन जब एमडीएलआर कंपनी बंद हुई और गीतिका दूसरी कंपनी का रुख करने लगी तो उसने ही कंपनी से गीतिका के पेपर न लौटाने का आदेश दिया था। क्योंकि वह नहीं चाहता था कि गीतिका उससे अलग हो। उसको रोकने के लिए कांडा ने गीतिका की न सिर्फ सैलरी बढ़ा दी बल्कि उसको कंपनी में बड़ा औहदा भी दे दिया।