डा0 अम्बेडकर व गौतम बुद्ध की जयंती को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: अखिल भारतीय अनुसूचित जाति व जनजाति कर्मचारी कल्याण की फतेहगढ़ क्षेत्र के नलकूप कालोनी में एक बैठक आयोजित की गयी। जिसमें कहा गया कि डा0 भीमराव अम्बेडकर व महात्मा गौतमबुद्ध के जन्म दिवस को राष्ट्रीय अवकाश (राष्ट्रीय पर्व) घोषित किया जाना चाहिए। इसके लिए समस्त अनुसूचित जाति के कर्मचारियों एवं शुभचिंतकों को जागरूक होकर एकजुट होना है।

अखिल भारतीय अनुसूचित जाति जन जाति कर्मचारी कल्याण संघ के प्रांतीय महामंत्री नानकचन्द्र ने कहा कि समाज के कल्याणार्थ देश की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए आरक्षण को संविधान की 9वीं अनुसूची में रखने का प्रावधान किया जाये ताकि आरक्षण के मामले में कोई छेड़छाड़ न हो सके। उन्होंने कहा कि डा0 अम्बेडकर तथा गौतमबुद्ध के जन्म दिवस को राष्ट्रीय पर्व घोषित किया जाना चाहिए।

जिलाध्यक्ष सत्यपाल ने कहा कि भीमराव अम्बेडकर दर्शन को कर्मचारी पढ़ें व अमल करें। अपने अधिकारों के प्रति सजग होकर उसकी लड़ाई लड़ें। उन्होंने यह भी कहा कि कर्मचारी भयमुक्त होकर अपनी समस्यायें रखें।

इस दौरान विनोद कुमार, ओमकार सिंह, विजय कनौजिया, शीषराम, सर्वेश कुमार, राजीव कुमार, रवी गौतम, विनोद कुमार, आशुतोष, सुधीर कुमार, बृजेश कुमार, रामकुमार आदि लोग मौजूद रहे।