आईपीएल की चियरलीडर्स होती हैं शारीरिक शोषण की शिकार

Uncategorized

आईपीएल क्रिकेट का खेल नहीं ब्लैकमनी, सेक्स और रंगीन पार्टियों का खेल निकाला है। आईपीएल मैच खत्म होने के बाद दोनों टीमें हाई प्रोफाइल पार्टियों में शिकरत करती हैं जहां उन्हें वो सब कुछ नसीब होता है, जिसे कोई आम आदमी भी सोच भी नहीं सकता है। आईपीएल खिलाड़ी पार्टी में ड्रिंक, लड़की, मॉडल और चीयरलीडर्स में मशगूल रहते हैं।

जैसे-जैसे रात जवां होती है, खिलाड़ी एक मॉडल या एक लड़की और एक चीयरलीडर्स को लेकर रूम में चले जाते हैं और फिर यहां असली खेल शुरू होता है। और हां सबसे महत्वपूर्व बात कि ये सब पुलिस की निगरानी में होता है। आईपीएल के सीजन जब खत्म होते हैं तो टीमों के चीयरलीडर्स इन पार्टियों की चकाचौंध से खुद को बाहर निकाल नहीं पाती हैं, और ऐशोआराम के लिए वो अपनी जिस्म का सौदा करने लगती हैं।

पुणे क्राइम ब्रांच ने बुधवार को ऐसी ही एक चीयरलीडर को गिरफ्तार किया जो वेश्यावृत्ति के धंधे में लिप्त थी। पुलिस के मुताबिक, मुंबई में रहने वाली चीयरलीडर मॉडलिंग भी करती है। पुलिस ने फर्जी ग्राहक बनकर उसकी दलाल सीमा जगताप से फोन पर बात की। बाद में फर्जी ग्राहक को चीयरलीडर के कमरे में भेजा। इसके बाद पुलिस ने चीयरलीडर को गिरफ्तार किया। चीयरलीडर और जगताप के साथ फर्जी ग्राहक की सारी बातें पुलिस ने रिकॉर्ड कर ली है। उनके मुताबिक चीयरलीडर ने जगताप से कहा था कि वह ग्राहकों से 2 घंटे के लिए 1.5 लाख रुपए लेगी। जांच में पता चला है कि चियरलीडर अपनी मां और 3 दोस्तों के साथ मंगलवार को पुणे आई थी।

पिछले साल मुंबई टीम की चीयरलीडर रह चुकी दक्षिण अफ्रीकी मॉडल गैबरीला पास्कालोटो ने पार्टियों में क्रिकेटरों की पोल खोली थी। किक्रेटरों की पोल खोलने पर टूर्नामेंट आयोजकों ने इस चीयरगर्ल की छुट्टी कर दी थी। गैबरीला का कहना था कि ‘जेंटलमैन गेम्स’ में शामिल कई स्‍टार क्रिकेटरों के रंग-ढंग मैच के बाद बदल जाते हैं। आईपीएल पार्टियों में लार टपकाते, लड़कियों के इर्दगिर्द मंडराते और सीरियल किसर के रूप में उन्हें देखा जा सकता है। गैबरीला ने ब्लॉग पर लिखा था कि असली मौजमस्ती तो वीआईपी कमरों में होती है। वो पहले आपका चेहरा देखते हैं, फिर आपके पेट के ऊपर, फिर पीठ के नीचे देखते हैं, फिर दोबारा पेट के ऊपर देखते हैं। वो लोग हमें मांस के टुकड़ों की तरह समझते हैं। गैबरीला ने कुल 8 खिलाड़ियों का नाम लिया था। इनमें 4 ऑस्ट्रेलियाई, एक दक्षिण अफ्रीकी तथा तीन भारतीय खिलाड़ियों के नाम शामिल थे।