बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस बयान कि दलितों के सम्मान में बनाए गए पार्को और स्मारकों में 40 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए गुरुवार को कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश ने उस कहावत को चरितार्थ किया कि जो कुछ नहीं करते, वे कमाल करते हैं। बसपा की तरफ से देर शाम जारी प्रेस नोट में पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश के हवाले से अखबारों में खबर छपी कि पार्को और स्मारकों में 40 हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ। जब इनके निर्माण में बताई गई धनराशि से कम बजट खर्च हुआ तो 40 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का सपना मुख्यमंत्री अखिलेश ने सपने में तो नहीं देख लिया।
प्रवक्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए कि इन पार्को और स्मारकों के निर्माण में सूबे के बजट का केवल एक फीसदी धन खर्च किया गया और इसकी वैधानिक स्वीकृति बजट प्रावधान करके एवं विधानमंडल से पारित करके की गई।