मंत्री के स्कूल में चोरी की गाज दरोगा पर

Uncategorized

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद) : बीते 11 मई शुक्रवार को दिन में लगभग साढ़े तीन बजे बेखौफ चोरों ने मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के मोहम्मदाबाद स्थित स्कूल के प्रधानाचार्य कक्ष का ताला तोड़कर चोरी कर ली थी। चोरी की घटना में हलका इंचार्ज के तत्काल न पहुंचने से दरोगा सुरेश सिंह भदौरिया को निलंबित कर दिया गया है।

व्यावसायिक शिक्षा व होमगार्ड मंत्री नरेन्द्र सिंह यादव के मोहम्मदाबाद संकिसा रोड पर आर एस पब्लिक स्कूल 11 मई को साढ़े 12 बजे प्रधानाचार्य आदित्य कुमार यादव ने बंद कर दिया था। स्कूल बंद होने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गये थे। स्कूल खाली देख दिन दहाड़े जंगले की सरियां तोड़कर चोर अंदर घुस गये। अंदर घुसे चोरों ने कार्यालय व प्रधानाचार्य के कक्ष में रखी अलमारी का लॉकर तोड़कर चोरी कर ली थी। चोरी की जानकारी तब हुई जब पड़ोस के ही कुछ बच्चों ने चोरों को बंद स्कूल में घुसा देखा तो उन्होंने स्कूल के अध्यापक प्रशांत यादव को सूचना दी गयी थी। प्रशांत यादव का घर स्कूल के पास में ही स्थित है। प्रशांत ने प्रधानाचार्य आदित्य यादव को फोन कर बताया। आदित्य यादव ने स्कूल में आकर देखा तो चोर भाग चुके थे। सारा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। प्रधानाचार्य ने बताया कि पुलिस को सूचना दे दी गयी थी। उन्होंने बताया कि अलमारी में रखे 10 हजार 100 रुपये नगदी व लगभग पांच हजार रुपये कीमती सामान चोरी हुआ था।

मिली जानकारी के अनुसार चोरी की घटना की सूचना होने के बावजूद हलका इंचार्ज एसआई सुरेश सिंह भदौरिया  को तत्काल मौके पर न पहुंचने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।