फर्रुखाबाद: केंद्रीय जल संसाधन मंत्री सलमान खुर्शीद गरीब बस्ती तकिया नसरत शाह में मरजीना के घर पहुंचे तो दर्जनों गरीब बच्चों एवं उनके परिजनों ने उन्हें घेर लिया। श्री खुर्शीद ने उनसे अंग्रेजी में हाल चाल पूछते हुए कहा “हाऊ डू यू डू” तो बच्चियां खिलखिलाकर हंस पड़ीं।
सलमान मोहल्ले में गोद ली हुई बच्चियों रेशमी व मुस्कान से मिलने गये थे। यह बच्चियां सलमान को भीख मांगते हुए मिली थीं। इन्हें सलमान ने दिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली में पढ़ाने की व्यवस्था की। बच्चियां दिल्ली से लौटने के बाद जब अपनी मां मरजीना के साथ सलमान से मिलीं तो उनकी खुशी का ठिकाना न रहा।
सलमान खुर्शीद ने तकिया नसरत शाह के एक स्कूल को एक कम्प्यूटर देने व सबमर्सिबल पंप लगवाने का भी आश्वासन दिया। श्री खुर्शीद ने बताया कि शिक्षा के अधिकार के तहत मलिन बस्तियों में जहां स्कूल नहीं हैं। वहां राज्य सरकार को स्कूल खोलने हैं। इस पर केन्द्र व राज्य सरकार से वार्ता चल रही है। फर्रुखाबाद में भी गरीब बच्चों के लिए उसी योजना में स्कूल खोले जायेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी गरीब बच्चा पढ़ना चाहेगा उसे वह फर्रुखाबाद से लेकर दिल्ली तक मुफ्त शिक्षा दिलायेंगे। यह जिम्मेदारी उन्होंने ली है तो पूरा भी करेंगे।