हिजाम नेता ने भाकियू नेता के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

Uncategorized

prdip sksena hijamफर्रखाबाद :(कायमगंज) हिजाम के नगर महामंत्री ने भारतीय किसान यूनियन नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है| पुलिस ने जाँच शुरु कर दी है|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सब्जी मंडी जवाहरगंज निवासी हिजामं नेता प्रदीप कुमार सक्सेना ने दर्ज कराए गये मुकदमे में कहा है की उसकी मोहल्ले में बूरा-बताशा की दूकान है। दूकान के सहभाग वाले आवास में वह परिवार सहित निवास करता है।मेरे चबूतरे पर मुन्नालाल पुत्र प्रतापनारायन ने जबरिया एक पोल लगा लिया। मेरी 10 वर्षीय पुत्र कोमल व 8 वर्षीय प्रिया ने छत पर जाकर पोल की स्थिति देखी। उसी समय मुन्नालाल के लड़के विनीत ने उन्हें पकड़ लिया और छत से नीचे फेंकने का प्रयास किया। संयोगवश मैं व मेरे परिवार के लोगों के वहां पहुंचने पर किसी तरह दोनों बच्चियों को विनीत के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने हिजामं नेता की तहरीर पर भाकियू नेता मुन्नालाल सक्सेना एवं उसके पुत्र विनीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।