कमाल है: नसबंदी के बाद भी प्रसूताओ ने जने बच्चे

Uncategorized

mhilab12फर्रुखाबाद: भरोसा किस पर किया जाये एक तरफ सरकार हम दो हमारे दो का नारा दे रही है वही दूसरी तरफ जनसंख्या कम करने के लिए तमाम सरकारी योजनाओ को अमल में ला कर करोड़ो रुपये का चुना जनता के पैसे का लगता है| लेकिन इसके बाद भी जनता को उसकी सुबिधाये नही मिल पाती| और मिलती भी तो काम चलाऊ| मंगलवार देर रात दो प्रसुताओ ने अपनी नसबंदी होने के बाद भी बच्चो को जन्म देकर सरकारी सुबिधाओ को ठेगा दिखा दिया|
लोहिया अस्पताल में बीते दिन फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम धन्सुआ निवासी रामप्रकाश की पत्नी 35 वर्षीयप्रीती यादव को प्रसब को लेकर भर्ती कराया गया था| प्रीती के पहले से ही दो बच्चे है| वही रानी पत्नी अवनीश राजपूत हैबतपुर गढिया को भी प्रसब के लिए लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया उसके भी पहले से चार बच्चे है|
नसबंदी कराने वाली महिला प्रीती ने बताया उसने लोहिया अस्पताल से ही वर्ष 2012 में नसबंदी करायी थी| वही रानी ने 2011 में नसबंदी करायी थी| नसबंदी होने के बाद भी दो ने पुत्र को जन्म दिया अस्पताल ने प्रसब के बाद दोनों को छुट्टी दे दी|