तालाब, नालों की सफाई के साथ हो फॉगिंग

FARRUKHABAD NEWS जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) भीषण गर्मी से जूझ रहे लोग मच्छरों से प्रकोप से परेशान है| लेकिन जिम्मेदार केबल कागजों में ही छिड़काव करा रहा है| जिससे मच्छरों से आम जनमानस को राहत नही मिल रही है| जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तालाब, नालों की सफाई के साथ ही फॉगिंग करानें के निर्देश दिये|
डीएम संजय कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की| उन्होंने कहा की जिला पंचायत राज अधिकारी व  समस्त नगरीय निकायों को तालाब,नालों की बेहतर सफाई कराकर फॉगिंग करानें के निर्देश दिये| इसके साथ ही लक्ष्य के अनुरूप शौचालय निर्माण आदि कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनसामान्य को संचारी रोगों से बचने हेतु जागरूक भी किया जाये। बैठक में डॉ० प्रभात ने बताया कि मिशन इंद्र धनुष में जनपद 100 प्रतिशत लक्ष्य किया गया है| गर्भवती महिलाओं व बच्चों के टीकाकरण में मोहम्मदाबाद, शमसाबाद, कमालगंज, राजेपुर में बच्चों के लक्ष्य के सापेक्ष कोविड टीकाकरण की स्थिति खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर कोविड टीकाकरण कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सतीश चन्द्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी भारत प्रसाद ,जिला पंचायत राज अधिकारी विनय कुमार सिंह आदि रहे|