अब बूथों की रणनीति बनाने में जुटे प्रत्याशी

FARRUKHABAD NEWS Politics

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिन विधानसभा चुनाव का प्रचार थम गया है। इसके साथ ही भाजपा, सपा, बसपा और कांग्रेस समेत अन्य दलों के नेता अब बूथों को लेकर रणनीति बनाने में जुट गए हैं। प्रत्याशियों की मौजूदगी में मतदान को लेकर चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देना शरू कर दिया है। बूथों पर किन किन नेताओं की मौजूदगी रहेगी, इसको लेकर भी मंथन किया जा रहा है। साथ ही चुनाव कार्यालयों में बूथों के बस्ते तैयार हो गये है और उनका वितरण चल रहा है।
फर्रुखाबाद में 20 फरवरी यानी कल रविवार को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इसके लिए शुक्रवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। शाम को छह बजे के बाद चुनाव प्रचार बंद हो गया था। इसके बाद से प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय पर शाम को कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लग गया। समर्थकों के साथ ही संगठनों के नेता भी जुट गए।  प्रत्याशियों ने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बूथों की तैयारियों को लेकर चर्चा की। यह भी तय किया गया कि किस बूथ पर कौन नेता मौजूद रहेगा। कौन मतदाताओं की पर्चियां बनाएगा और कौन इन पर्चियों का वितरण करेगा।  बूथों के लिए बस्ते तैयार किए गए, जिसमें मतदाता सूचियां, पर्चियां आदि सामग्री थी।
कार्यकर्ताओं को मतदान के दिन मतदाताओं को घर से निकालने की जिम्मेदारियां भी अलग-अलग सौंपी गई हैं, ताकि अधिक से अधिक मतदान हो सके। भाजपा, सपा, बसपा, कांग्रेस समेत अन्य दलों की ओर से भी इसको लेकर मंथन किया गया।