फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सदर सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी लुईस खुर्शीद नें भाजपा जनप्रतिनिधियों पर जुबानी तीर चलाये| उन्होंने कहा कि एक्सप्रेस-वे के नाम पर अपनी कमजोरी छुपाने के लिए उन्होंने कह दिया की फर्रुखाबाद की मिट्टी खराब है यह कहना निंदनीय है|
शहर के नीवाचुअत स्थित कांग्रेस नेता के आवास पर पंहुची पूर्व विधायक व कांग्रेस के प्रत्याशी लुईस खुर्शीद नें भाजपा पर निशान साधा| उन्होंने कहा कि यहां के विधायकों ने विकास के नाम पर कुछ भी नही किया| जब गंगा एक्सप्रेस-वे की बात आयी तो उन्होंने फर्रुखाबाद की मिट्टी को खराब बता दिया| जब मिट्टी खराब है तो गंगा-रामगंगा पर पुल दशकों से कैसे बने है| फर्रुखाबाद की मिट्टी को खराब कहना निंदनीय है| इसके साथ ही विधायकों नें रत्ती भर का काम नही किया| इस बाद जिले की जनता जाति-धर्म के नाम पर वोट नही देगी| इस दौरान उन्होंने अपना 14 प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र यादव, पुन्नी शुक्ला, डॉ० अरुण अग्निहोत्री, भानु चतुर्वेदी आदि रहे|