फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रेम प्रसंग के चलते शिबांगी की हत्या की गयी| पुलिस नें एक सहायक लोको पायलट और उसके साथियों को हिरासत में लिया है| वहीं पता चला है कि आरोपी सहायक लोको पायलट और उसके साथियों को निलंबित भी कर दिया गया है| फिलहाल पुलिस आरोपियों से पड़ताल कर रही है|
मिली जानकारी के मुताबिक नवाबगंज के ग्राम गुसरापुर निवासी 22 वर्षीय शिबांगी पुत्री अरुण कुमार अग्निहोत्री का सहायक लोको पायलट अश्वनी राजपूत के घर बीते लगभग एक साल से आना जाना था| आरोपी लोको पायलट अश्वनी मोहल्ला गढी नवाब न्यामत खां मोहन पैलेस के सामने गली में स्थित एक मकान में किराये पर रह रहा था| मोहल्ले के लोगों का कहना है कि जिस दिन घटना हुई उस दिन शिवांगी को एक अधेड़ अपने कंधे पर लेकर घर से निकला था| पीछे से लोको पायलट भी चला गया| पुलिस नें आरोपी और उसके दो रेलवे कर्मियों पांच को हिरासत में ले लिया| पता यह भी चला है कि हत्या आरोपी नें अपने घर के भीतर की| उसके बाद शव फेंका गया| पुलिस मुख्य आरोपी को कानपुर ट्रेन ले जाने के दौरान पकड़ कर लायी|
रेलवे नें आरोपियों को किया निलंबित
घटना में आरोपियों को रेलवे नें निलंबित कर दिया है| डीआरएम पीआरओ राजेन्द्र कुमार नें बताया कि तीन को निलंबित किया गया है| थानाध्यक्ष नवाबगंज अंकुश राघव नें बताया अभी जाँच चल रही है| जल्द खुलासा होगा|