फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सपा ने आवास विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय पर सरदार वल्लभभाई पटेल, आदिकवि महर्षि बाल्मीकि, प्रमुख शिक्षाविद आचार्य नरेंद्र देव की जयंती एक साथ मनायीं| जिसमे उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया|
जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुकी ने कहा कि, युवा अपने महापुरुषों से प्रेरणा लें और उनके साहित्य को पढ़ने का काम करें। देश और समाज में व्याप्त कुरीतियों, कुनीतियों का उपचार सिर्फ समाजवाद ही है।
युवा सपा नेता सचिन यादव ने कहा कि वर्तमान समय में देशऔर समाज को इन्हीं महापुरुषों के बताए हुए रास्तों और सिद्धांतों पर चलकर ही एक नई दिशा मिल सकती है। युवा देश का भविष्य है, वे अपनी ऊर्जा सही दिशा में लगाएं।
कार्यक्रम प्रभारी महेंद्र सिंह कटियार ने कहा कि अपने मजबूत इरादे और दृढ़ इच्छाशक्ति के कारण ही आज सरदार बल्लभ भाई पटेल को लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, आने वाले समय में नए अध्याय की शुरुआत होगी और प्रदेश की कमान पुनः युवाओं के हाथ में होगी।
विचार गोष्ठी में वरिष्ठ नेता यूनुस अंसारी, विवेक यादव,अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत सयुस जिलाध्यक्ष जितेंद्र यादव, रामानंद प्रजापति, राघव दत्त मिश्रा, नागेंद्र सिंह शाक्य आदि नें विचार रखे| जितेंद्र सिंह यादव जीतू, सोनू शंखवार, नमन कटियार, राजन यादव, गुरदीप सिंह कटियार, अनिल पाल, कुलदीप पाल, विवेक पाल,अधिवक्ता रामजी वाजपेयी, इलियास मंसूरी रहे। कार्यक्रम का संचालन निवर्तमान जिला महासचिव मंदीप यादव एडवोकेट ने किया।