फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) किसान बिल को लेकर बिलबिला रहे विपक्ष को भाजपा ने कड़ा जबाब दिया है और कहा कि आज किसान खुशहाल हो रहा है| किसान बिल का विरोध करने वाले किसान नही बल्कि विपक्षी पार्टियों के लोग है जो किसान बनकर सरकार का विरोध कर रहे है|
भाजपा के आवास-विकास स्थित पार्टी के जिला कार्यालय सभागार में पंहुचे सांसद मुकेश राजपूत नें किसान बिल की पैरवी की और विरोधियों पर हमला बोला| उन्होंने कहा कि आज किसान को पर्याप्त बिजली मिल रही है| किसान को यूरिया के लिए मारामारी नही करनी पड़ रही| किसान की फसलों को बाजिब दामों में बिक्री किया जा रहा है|किसानों को हर साल 6 हजार रूपये सरकार खाद बीज के लिए दे रही है| उन्होंने कहा कि इसके बाद भी विरोधी मोदी सरकार को किसान विरोधी बता रहें है|
उन्होंने कहा कि किसान अब पूरे देश की किसी भी मंडी में अपनी फसल की बिक्री कर सकता है उससे मंडी शुल्क नही लगेगा| उन्होंने कहा कि सरकार पर हमला बोलने के लिए विरोधियों के पास कोई मुद्दा नही रह गया है तो वह किसान बिल का गलत चित्र दिखाकर सरकार को बदनाम कर रही है| जबकि किसान बिल आने से कृषकों के पैरों में बड़ी बेड़ियां टूट गयी है| विरोधी पार्टी के लोग किसान को गुमराह करने का काम कर रहे है लेकिन भाजपा सरकार आगामी चुनाव में उन्ही फैसलों को मुद्दा बनायेगी जिन मुद्दों से अब तक विपक्षियों को तकलीफ रही|
वनरोज प्रूफ आ रहा दाल का बीज
उन्होंने कहा जल्द ही बाजार में वनरोज प्रूफ दाल का बीज आने वाला है जिसे वनरोज नही खायेंगे और किसान की सुरक्षित फसल होगी| जिससे जिले में घटती दाल की पैदावार को बढ़ाया जा सकेगा|
जिलाध्यक्ष रुपेश गुप्ता, विधायक अमर सिंह खटिक, शैलेन्द्र सिंह राठौर, हिमांशु गुप्ता, संजीव गुप्ता, शिवांग रस्तोगी आदि रहे|