सपाईयों का हंगामा देख भड़के डीएम, माफी मांगने के बाद लिया ज्ञापन

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics- Sapaa

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रदेश नेतृत्व का निर्देश पर बेरोजगारी के खिलाफ जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपनें गयी सपाईयों की भीड़ में हो-हल्ला देखकर जिलाधिकारी भड़क गये| उन्होंने ज्ञापन लेंने से ही इंकार कर लिया| जिसके बाद कुछ सपा नेताओं नें डीएम से माफी मांगी तब डीएम नें ज्ञापन लिया|
जिलाध्यक्ष नदीम अहमद फारुखी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल संगठनों ने बड़ी संख्या में महंगी शिक्षा और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया| ज्ञापन देनें आये सपाईयों को जिलाधिकारी मौके पर नही मिले तो वह उनके कार्यालय के बाहर बैठकर भाषणबाजी करने लगे| उसी दौरान जिलाधिकारी आ गये| जिलाधिकारी नें जब सपाईयों को ज्ञापन देंने के लिए बुलाया तो डीएम कार्यकाल में घुसने को लेकर आपस में धक्का-मुक्की होनें लगी| डीएम नें केबल 5 सपाईयों को ही भीतर आने की अनुमति| सपाईयों की भीड़ देखकर जिलाधिकारी भड़क गये| उन्होंने कहा क्या पार्टी में अनुशासन नही है| खफा डीएम नें ज्ञापन ही लेनें से इंकार कर दिया| जिस पर कुछ सपाईयों नें जब माफी मांगी जिसके बाद डीएम नें ज्ञापन स्वीकार किया| सपा के फ्रंटल संगठन लोहिनी वाहिनी, युवजन सभा, छात्र सभा आदि से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। नारेबाजी की। कहा कि भाजपा सरकार प्रदेश के नौजवानों का भविष्य अंधेरे गर्त में ढकेलने का काम कर रही है। उसकी मंशा युवाशक्ति के पूर्ण शोषण और उसे कुंठित कर अपने स्वामिभक्त सेवक में तब्दील कर देने की है। युवा विरोधी कदम उठाकर भाजपा ने अपना असली चेहरा उजागर कर दिया है। इसे लेकर युवाओं में आक्रोश हैं जो 2022 में भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। कहा सपा तन मन धन से युवाओं के साथ हैं।
पूर्व महासचिव मंदीप यादव, अल्पसंख्यक सभा के पूर्व प्रदेश सचिव सरदार तोषित प्रीत सिंह, सयुस के पूर्व जिलाध्यक्ष जितेन्द्र यादव, सयुस के राष्ट्रीय सचिव विवेक यादव, पूर्व प्रवक्ता पुष्पेन्द्र सिंह यादव, शशांक शेखर सक्सेना, रजत क्रान्तिकारी, राधेश्याम यादव आदि पदाधिकारी रहे|