एम्बुलेंस पायलट को छत से फेंकने में एमबीबीएस छात्र सहित चार गये जेल

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(नगर प्रतिनिधि) एम्बुलेंस के पायलट को मरणासन्न कर छत से फेंकने के मामले में पुलिस नें एमबीबीएस के छात्र सहित चार को जेल भेज दिया| वही एम्बुलेंस के पायलट की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है|
बीते 22 जुलाई की रात शहर के आवास विकास स्थित लोहिय कैम्पस में बने छात्रावास से पायलट आदेश कुमार को लेजाकर तीन मंजिल छत से दबंग युवकों नें नीचे फेंक दिया था| जिससे उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है| वही पुलिस नें युवराज पुत्र एमके सिंह निवासी लोहिया कैम्पस, अमन कटियार, पवन द्विवेदी व आठ अज्ञात साथियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 323, 504, 427, 307, 392, 188, 269, 270 व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था|
मुकदमें की विवेचना कर रहे आईटीआई चौकी इंचार्ज रविन्द्र निषाद नें घटना के सम्बन्ध में आरोपी एमबीबीएस छात्र आदित्य उर्फ पंकज व युवराज सिंह पुत्र एमके सिंह, अम्भुज पुत्र आदर्श, रोहित पुत्र राजकुमार निवासी लोहिया कैम्पस को गिरफ्तार कर लिंजीगंज सीएचसी में मेडिकल कराया| इसके बाद चारों को न्यायालय में पेश किया गया| जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया|
प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश पाण्डेय नें बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है|