फर्रुखाबाद:पुलिस के द्वारा सब्जी के ठेले पलटे गए। पालीथिन की दुकान बनाकर व्यवसाय कर रहे लोगों को हटा दिया गया। जिससे शहर में फ़िलहाल कुछ समय के लिये सडकें कुछ चौड़ी नजर आने लगी है| लेकिन उससे कोई नतीजा नही आने वाला | पुलिस मुंह देखकर कार्यवाही करती है| जब एक सब्जी वाले को हटाने गये पुलिस कर्मियों से उसने सबाल किया कि गरीबों की रोजी रोटी को छीन रहे हो लेकिन यह बड़ी-बड़ी कारें जो सड़क पर खड़ी है इन्हे कब बंद करोगे साहब| पुलिस कर्मी कुछ जबाब नही दे सके|
यूं तो शहर में जितनी पक्की दुकानें, उससे चार गुना अस्थाई दुकानें हैं। पक्की दुकान के आगे ठेले वाला, उसके आगे सड़क पर बैठकर सौदा बेचने वाला और उसके आगे साइकिल व अन्य वाहन पर सामान रखकर बिक्री करने वाले आधी सड़क पर कब्जा जमाए रहते हैं। यही कारण है कि छोटा सा शहर अतिक्रमण से जूझ रहा है। यातायात प्रभारी देवेश कुमार के नेतृत्व में नगर के मुख्य मार्गो पर अभियान चलाया गया| पुलिस ने सड़क किनारे दुकान लगाये दुकानदारों को हटाया| कुछ ढेली पुलिस ने कब्जे में लेकर कोतवाली भेज दी| वही चौक घुमना, रेलवे रोड आदि जगहों का अतिक्रमण हटाया गया| सड़क किनारे खड़ी बाइकों के प्लग निकाले गये|
घुमना चौकी इंचार्ज दिनेश भारती,तिकोना चौकी इंचार्ज महेश कुमार, यातायात के दरोगा बन्ने खां, चन्द्रपाल व धनपाल आदि रहे|