फर्रुखाबाद:(राजेपुर/अमृतपुर) सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी की मौजूदगी के बाद भी जिला विधालय सहित तीन अफसरों के अनुपस्थित होने के चलते उनके वेतन को काटने के आदेश दिये गये|
तहसील में पंहुची जिलाधिकारी मोनिका रानी व एसपी मृगेंद्र सिंह ने फरियादियों की समस्याओं को सुना| इस दौरान राशन व अबैध कब्जे की भरमार रही| तुसौर के कोटेदार सुन्दर लाल के द्वारा राशन वितरण ना किये जाने की शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही ना होने पर डीएम ने जिला पूर्ति अधिकारी व लिपिक राजीव कुमार की क्लास लगा दी| इसी दौरान उन्होंने एसडीएम रमेश यादव से भी जानकारी चाही तो वह भी संतोष जंक जबान नही दे सके| जिस पर उनकी भी फटकार लगा दी गयी|
ग्राम नगला हुसा निवासी सतेन्द्र ने शिकायत कर कहा की उनकी भूमि पर गाँव के दबंग कब्जा किये है| अनीता पत्नी रामकुमार निवासी अमहियापुर ने भी अबैध कब्जे की शिकायत की| जिससे उन्होंने आवश्यक निर्देश दिये| तहसीलदार राजीव निगम को हस्ताक्षर अपलोड ना व रजिस्टर पूर्ण न होने पर क्लास लगा दी| बीएसए अनिल कुमार से जल्द विधालयों ने बिजली कलेक्शन व गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के साथ ही साथ फर्नीचर भी उपलब्ध कराये| फरियादियों की संख्या अधिक होने से पंजीकरण कराने में धक्का-मुक्की भी हुई|
सम्पूर्ण समाधान दिवस से जिला विधालय निरीक्षक कमलेश बाबू, जिला उद्योग व बन्दोबस्त अधिकारी राजकिशोर व जल निगम के जेई पंकज यादव के अनुपस्थित होने पर उनके वेतन काटने के निर्देश दिये| कुल 125 शिकायते आयी जिसमे से केबल 5 का मौके पर ही निस्तारण हो सका|
इस दौरान थानाध्यक्ष राजेपुर अंगद सिंह, अमृतपुर प्रभारी निरीक्षक रामप्रकाश आदि अधिकारी रहे|