फर्रुखाबाद:तंबाकू के लिये लोगों को जागरूक करने के लिये एक कार्य शाला का आयोजन किया गया| जिसमे तंबाकू के सेवन से होनी वाली बीमारियों के विषय में बताया गया|
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरौन में कार्यशाला का आयोजन किया गया| जिसमे तंबाकू के सेवन से कैंसर, फेफड़ों की बीमारियां होने आदि से सम्बन्धित जानकारी दी गयी| कार्यशाला में तंबाकू के दुष्प्रभावों को बताया गया| बताया गया कि सभी प्रकार के कैंसरों में तंबाकू उत्पादन के सेवन से जुड़े कैंसर का हिस्सा दस प्रतिशत है। तथा 90 प्रतिशत ओरल कैंसर तंबाकू के प्रयोग से होता है।यह मुख, फेफड़े, श्वास नली, गुर्दे आदि अंगों का कैसर पैदा कर सकता है| कार्यशाला में आशाओं ने हिस्सा लिया|
रोहित सिंह, विनीता, प्रभाकर राजपूत आदि मौजूद रहे।