‘आई जी’ बोले वर्तमान में पुलिस चौकियों में जगह की कमी

FARRUKHABAD NEWS


फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कानपुर रेंज के आईजी प्रशांत कुमार नें जनपद दौरे के दूसरे दिन फ्लेग मार्च करनें के साथ की पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर अपराध की समीक्षा की साथ ही आने वाले त्योहारों पर आम जनता को भरोसा दिया कि पुलिस उनकी सुरक्षा में खड़ी है|


आईजी नें पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह, सीओ प्रदीप कुमार आदि के साथ फतेहगढ़ में फ्लेग मार्च किया| उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा को लेकर अवश्यक दिशा निर्देश दिये| उन्होंने पुलिस लाइन सभागार में धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भाईदूज आदि त्योहारों को देखते हुए पुलिस लाइन सभागार में थाना प्रभारियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया| जिसमे उन्होंने त्योहारों पर हर कीमत पर शांति व्यवस्था बनाये रखनें के निर्देश दिये| उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था भंग करनें की इजाजत किसी को भी नही मिलेगी| जो भी यह कृत्य करेगा उसके खिलाफ पुलिस कठोर से कठोर कार्यवाही करेगी |
इसके साथ ही आईजी ने बताया कि पिछले साल उनके द्वारा आपरेशन क्लीन चलाया गया था जिसमे सर्वाधिक माल फतेहगढ़ में था जिसमे से 50 प्रतिशत माल को नष्ट किया था | वर्तमान में आपरेशन क्लीन चलाया जा रहा था जिसका लक्ष्य थानों में खड़ी गाड़ियाँ थी | जिसमे कुछ मुकदमें कोर्ट में चल रहे है कुछ की अभी सुनवाई होनी है लिहाजा कोर्ट से आदेश होनें के बाद वाहनों को हटाया जायेगा| उन्होंने बताया कि पूर्व में शहरों में बनी चौकियों में पार्किंग की जगह नही बची है| लिहाजा अब नयी चौकी बनाने के दौरान पार्किंग की व्यवस्था दुरस्त की जायेगी|
आईजी नें जेएनआई को बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस मुस्तैद हैं| गाँव व कस्बों तक पुलिस को सक्रिय रहनें के निर्देश दिये गये है| शांति भंग करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी|