फर्जी नम्बर डाल अन्य जनपदों में बेचते थे चोरी की बाइक

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: जनपद पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को गिरफ्तार कर एक बड़ी कामयाबी हासिल की है| गिरफ्तार किए गये आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 24 मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली| आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया| जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया|
पुलिस अधीक्षक मृगेंद्र सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि स्वाट टीम सर्विलांस के जरिए पुलिस ने रखा रोड स्थित एमआर भट्टे के निकट से बाइक चोर गिरोह के सदस्यों के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है| जिसमें आनंद कश्यप पुत्र सुनील कश्यप निवासी अंगूरी बाग ,लक्ष्मण उर्फ आकाश गुप्ता पुत्र ईश्वर चंद्र निवासी नेहरू गली फर्रुखाबाद,गोविंद पुत्र सुखवासी निवासी सांडी जनपद हरदोई,टिंकू पुत्र कोतबलिया निवासी महरूपुर रवि कमालगंज,शंकर पुत्र सूबेदार निवासी माधवगंज जनपद हरदोई,सूरज पुत्र राधे निवासी निवासी महरूपुर रवि कमालगंज,बृजपाल पुत्र शिवराज निवासी बराकेशव नवाबगंज,संतोष शर्मा पुत्र रमेश चंद निवासी महलई मऊदरवाजा,दलवीर पुत्र राम भरोसे निवासी चांदपुर पचदेवरा हरदोई,को गिरफ्तार किया| पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्रुप बनाकर घटना को अंजाम देते थे| खाली जगह पर खड़ी गाड़ियों को चुराकर उनके ऊपर फर्जी नंबर डालकर अन्य जनपदों में सस्ते दामों में बेच देते थे| पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 24 हीरोहौंडा, टीवीएस, पल्सर, बजाज अपाचे आदि 24 बाइक बरामद हुई| आरोपी आनन्द कश्यप पर जनपद में 8 व लक्ष्मण उर्फ़ आकाश पर पांच मुकदमे पंजीकृत है|
एसपी ने स्वाट टीम प्रभारी संजय राय, कोतवाल फतेहगढ़ दधिबल तिवारी, एसएसआई दीपक कुमार,सर्विलांस सेल सिपाही अनुराग आदि को नकद पुरुस्कार देने की घोषणा की|