फर्रुखाबाद:14वां फर्रुखाबाद युवा महोत्सव के प्रतियोगिताओं में वृद्धि करते हुये आयोजन समिति ने कई नई प्रतियोगितों को शामिल किया है| जिनकी विधिवत घोषणा की गयी|
शहर के डॉ० ओम प्रकाश गुप्ता सभागार में आयोजित हुई बैठक में महोत्सव के अध्यक्ष डॉ० संदीप शर्मा नें आयोजित किये जाने बाले कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं पर विचार व्यक्त किये| जिसमे निर्णय लिया गया कि आगमी 18 जनवरी को आयोजित होने वाले महोत्सव के आयोजन में इस बार मिसेज फर्रुखाबाद ,मिसेजयूपी, मिसेज इण्डिया और मिसेज ग्राण्ड इण्डिया, मिस्टर यूपी,मिस्टर इण्डिया,मिस को शामिल किया जायेगा|
युवा महोत्सव का शुभारम्भ 07 जनवरी 2018 को सुबह10 बजे मेंहदी लगाओ प्रतियोगिता से किया जायेगा।अन्य प्रतियोगिताओं में 8 जनवरी को थाल सजाओ, 9 जनवरी को भारत में प्रजातन्त्र’ विषय पर निबन्ध प्रतियोगिता,10 जनवरी को वाद-विवाद प्रतियोगिता;11 जनवरी को ड्राइंग-पेण्टिंग,12 जनवरी को शेफ क्वीन-फर्रुखाबाद,14 जनवरी चौक फर्रुखाबाद से आवास विकास तक साइकिल रेस ,चर्च कम्पाउण्ड में 100 मीटर रेस, 18 जनवरी को चयन किया जायेगा।18 जनवरी को ही पुरस्कार वितरण एवं विभिन्न सम्मान एवं अवार्ड प्रदान किये जायेंगे।
अरुण प्रकाष तिवारी ,संजीव मिश्रा,सुरेन्द्र सिंह सोमवंषी,पुष्पेन्द्र यादव,सच्चिदानन्द मिश्रा,डॉ० श्याम लाल निर्मोही,वीरेन्द्र त्रिपाठी,आकाश मिश्रा, मयंक मिश्रा,जौली राजपूत,विवेक चतुर्वेदी,सुनील सक्सेना, डा0 कार्तिकेय राठौर,कमल किषोर मिश्रा आदि रहे|