फर्रुखाबाद:(दीपकशुक्ला) नगर पालिका परिषद फर्रुखाबाद हमेशा से जिले की राजनीति का केंद्र रहा| वर्तमान में बीजेपी की सरकार केंद्र व राज्य में है| सूबे की सत्ता का भगवा करण होने के बाद हालत यह है कि सदर पालिका के 10 वार्डो में कोई कमल लेने वाला तक नही मिला|
जिले की सबसे ऊँचे पर बनी नगर पालिका फर्रुखाबाद पर कमल खिलाने की पार्टी ने पूरी तैयारी कर ली थी| महीनों पहले से तैयारी बैठके आयोजित की गयी| एक वार्ड से दूसरे वार्ड में कार्यकर्ताओ को जमकर घुट्टी पिलाई गयी| लेकिन जब हकीकत से पर्दा हटा तो सामने आया की कुल 42 वार्डो में से 10 वार्ड बिना कमल के ही रह गये| जिसमे पंडित बाहुल्य गंगानगर भी शामिल है|
यूपी चुनाव आयोग के आंकड़ो पर यदि नजर डाले तो वार्ड 4 नानक नगर, वार्ड 9 कृष्णा नगर, वार्ड 19 बजरंग नगर, वार्ड 20 अव्दुल हमीर नगर, वार्ड 25 गंगानगर, वार्ड 28 कबीर नगर, वार्ड 29 ब्रह्मनगर, वार्ड 35 गुरु तेगबहादुर नगर, वार्ड 36 अशोक नगर, वार्ड 37 महादेव नगर भारतीय जनता पार्टी किसी का भी नामांकन नही है| सूत्रों की माने तो गंगानगर जैसे चर्चित मोहल्ले से किसी ने भी अपना आवेदन तक नही किया|